तोरपा: डीडीसी मृत्युंजय वर्णवाल ने मंगलवार को किसान भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. बैठक में उपस्थित पंचायत सेवक, जनसेवक, पंचायत स्वयं सेवक, सखी मंडल तथा पंचायत के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्धारित लक्ष्य समय से पूरा कर तोरपा का नाम रोशन करें. इस काम में […]
तोरपा: डीडीसी मृत्युंजय वर्णवाल ने मंगलवार को किसान भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की. बैठक में उपस्थित पंचायत सेवक, जनसेवक, पंचायत स्वयं सेवक, सखी मंडल तथा पंचायत के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्धारित लक्ष्य समय से पूरा कर तोरपा का नाम रोशन करें.
इस काम में सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है. कई लाभुकों द्वारा पैसा लेने के बावजूद घर नहीं बनाने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि ऐसे लाभुक को नोटिस देकर घर बनाने को कहें फिर भी घर नहीं बनाते हैं, तो प्राथमिकी दर्ज करें.
लाभुक का पैसा लेकर सामान नहीं देने वाले सप्लायर पर भी उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि अर्हता पूरी करने वाले लोगों का पक्का मकान प्रधानमंत्री आवास योजना से जरूर बनेगा. इस अवसर पर सखी मंडल को मकान बनाने में उपयोग लाये जाने वाले पटरा की व्यवस्था कर इसे भाड़े पर देने का व्यवसाय शुरू करने को कहा. बैठक में बीडीओ प्रभाकर ओझा, परियोजना पदाधिकारी मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.