गांव में कोई बीमार है, तो झाड़-फूंक की बजाय उसे अस्पताल ले जाकर इलाज करायें. दिक्कत होने पर पुलिस को सूचना दें, पुलिस भी इलाज कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. एसपी ने लोगों से अफीम की खेती कदापि नहीं करने की अपील की. कहा कि इससे परिवार, समाज पर बुरा असर पड़ता है. साइबर क्राइम की बाबत कहा कि ग्रामीण दूसरे व्यक्ति को अपने एटीएम का पासवर्ड, पासबुक नंबर न दें.
मौके पर एसपी ने ग्रामीणों के बीच दो सौ पीस साड़ी व मच्छरदानी, एक सौ पीस कंबल व धोती सहित खिलाड़ियों के बीच 20 फुटबॉल, 10 वॉलीबॉल, 36 हॉकी का वितरण किया. इस अवसर पर ऑपरेशन एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह, मुख्यालय डीएसपी विकास आनंद लागुरी, प्रोवेशनर डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, थानेदार अहमद अली, अनि भगवान प्रसाद, प्रेमचंद मुंडा मौजूद थे.