Advertisement
स्वच्छता के लिए विद्यालय होंगे पुरस्कृत
शैक्षणिक कार्यों व मध्याह्न भोजन की भी समीक्षा की गयी शिक्षकों को तय समय पर विद्यालय पहुंचने का मिला निर्देश खलारी : बीआरसी भवन में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीइइओ रामनाथ राम ने की. उन्होंने बताया विभाग द्वारा एक मोबाइल नंबर दिया गया है. विद्यालय प्रमुख को इस नंबर पर मिस कॉल […]
शैक्षणिक कार्यों व मध्याह्न भोजन की भी समीक्षा की गयी
शिक्षकों को तय समय पर विद्यालय पहुंचने का मिला निर्देश
खलारी : बीआरसी भवन में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीइइओ रामनाथ राम ने की. उन्होंने बताया विभाग द्वारा एक मोबाइल नंबर दिया गया है. विद्यालय प्रमुख को इस नंबर पर मिस कॉल करना है.
उसके बाद वह विद्यालय स्वच्छता पुरस्कार योजना में निबंधित हो जायेगा. इसके बाद विद्यालय दिये गये साइट पर अपने विद्यालय की स्वच्छता अभियान से संबंधित तस्वीर अपलोड करें. जिस विद्यालय का स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा काम होगा, उसे पुरस्कार दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हर विद्यालय में हुए विकास कार्यों के संदर्भ में उपयोगिता प्रमाण पत्र निश्चित रूप से जमा करना है.
इसके लिए नौ अक्तूबर को बीआरसी में विशेष कैंप लगाया जायेगा. इसमें हर कार्य का उपयोगिता प्रमाणपत्र आवश्यक रूप से जमा करना है. उन्होंने दो अक्तूबर को विद्यालयों में चलाये गये स्वच्छता अभियान का प्रतिवेदन व तस्वीर जमा करने का निर्देश भी शिक्षकों को दिया. इसके अलावा शैक्षणिक कार्यों, मध्याह्न भोजन आदि की समीक्षा की गयी.
शिक्षकों को तय समय पर विद्यालय पहुंचने का सख्त निर्देश दिया गया. बैठक में सीआरपी कुमार सिकंदर, मनोज मिश्रा, दीपक कुमार, मनोज कुमार, राजेश वर्मा, शिक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव, दया प्रसाद, गिरिधर मिश्रा, अमरलाल सतनामी, अशोक कुमार, रंजीत केसरी, मुकेश गिरि, रामलखन, रंथू साव, संतोष प्रसाद, सुभाष उरांव, रवींद्र प्रसाद, नेहा प्रसाद, मीना कुमारी, तेरेसा टोप्पो, अनुज गुप्ता, सुधीर सिंह, राजकुमार यादव, नीलकंठ साहू, रामनरेश साहू आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement