खूंटी/ कर्रा: खूंटी जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ए डिवीजन क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन गुरुवार को हुआ. उद्घाटन मैच कर्रा हाई स्कूल मैदान में एलएसए रेड और टीसीए तोरपा के बीच खेला गया.
जिसमें तोरपा की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में चार विकेट पर 282 रन बनायी. जिसमें प्रवीण कुमार नाबाद 132 रन और रितेश ने 82 रनों का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्रा की टीम 107 रन बना कर आउट हो गयी. तोरपा की टीम 169 रनों से विजयी रही.
मैन ऑफ द मैच शतकवीर प्रवीण कुमार को जिप उपाध्यक्ष सह एसोसिएशन के संयुक्त सचिव श्याम सुंदर कच्छप ने टी-शर्ट देकर पुरस्कृत किया. मौके पर खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अवधेश कश्यप, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, सह सचिव देवा हस्सा, सदस्य अजीत जायसवाल, प्रवीण कुमार, कृष्ण कुमार उपस्थित थे. इस मैच के अंपायर निखिल तिडू व सोनू महतो व स्कोरर जगरनाथ कंडीर थे.