सीएस ने की मामले की जांच
जांच के बाद होगी कार्रवाई
रामगढ़ : सदर अस्पताल, रामगढ़ में सुकरीगढ़ा निवासी नमिता देवी (पति दिनेश कुमार साव) प्रसव कराने के लिए बुधवार रात में गयी. रात में ही सामान्य प्रसव कराया गया. इसके बाद महिला की स्थिति खराब हो गयी. रात में महिला चिकित्सक डॉ कांता तिर्की के नहीं रहने पर मामला और बिगड़ गया.
सुबह महिला चिकित्सक डॉ कांता तिर्की व डॉ तुलिका रानी सदर अस्पताल पहुंची. जांच के बाद नमिता देवी को रिम्स रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही नमिता की मौत हो गयी. मामले की सूचना पर सीएस डॉ प्रदीप कुमार पांडेय सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की जांच की. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया लापरवाही का मामला प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.