24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कायाकल्प योजना के कार्यों का किया निरीक्षण

खलारी : सीसीएल सीकेएस संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह जेसीएससी सदस्य एसके चौधरी ने संघ के एनके एरिया पदाधिकारियों के साथ केडीएच और चूरी कॉलोनी में चल रहे कायाकल्प योजना के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान एनके एरिया के एसओ (सी) भी साथ थे. निरीक्षण में चूरी कॉलोनी के काम में […]

खलारी : सीसीएल सीकेएस संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह जेसीएससी सदस्य एसके चौधरी ने संघ के एनके एरिया पदाधिकारियों के साथ केडीएच और चूरी कॉलोनी में चल रहे कायाकल्प योजना के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान एनके एरिया के एसओ (सी) भी साथ थे. निरीक्षण में चूरी कॉलोनी के काम में एकरूपता नहीं मिली. मौके पर मौजूद ठेकेदारों ने बताया कि वर्क ऑर्डर में पर्याप्त मात्रा नहीं रहने के कारण काम ठीक से नहीं हो पा रहा है.
इस संबंध में एसओ(सी) ने कहा कि सर्वे ठीक ढंग से नहीं होने के कारण इस्टीमेट ठीक से नहीं बन सका है. चौधरी द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या क्वार्टर वाइज इस्टीमेट बना है. एसओ(सी) ने जानकारी से इनकार किया. बीएमएस नेता ने केडीएच के सरना क्लब स्थित माइनर्स कॉलोनी में किये गये कार्यों का भी निरीक्षण किया.
इसके बाद एनके एरिया महाप्रबंधक से मिले और स्थिति से अवगत कराया. जीएम ने संज्ञान लेने का आश्वासन दिया है. वहीं श्री चौधरी ने कहा है कि इस मुद्दे को जेसीएससी की बैठक में उठायेंगे. निरीक्षण के दौरान सीसीएल सीकेएस एनके एरिया के क्षेत्रीय सचिव अमर भूषण सिंह, इसलाम अंसारी, मनीष कुमार, मनोज रजक, सुजीत कुमार, मिथलेश मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें