Advertisement
पंचायतों को जल्द करें ओडीएफ
जहां शौचालय पूर्ण हो चुके हैं, वहां उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश एसडीअो ने खुले में शौच के दुष्परिणाम, होनेवाली बीमारियां व बचने के उपाय बताये खूंटी : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को नगर भवन खूंटी में किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन अपर समाहर्ता खूंटी रंजीत […]
जहां शौचालय पूर्ण हो चुके हैं, वहां उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश
एसडीअो ने खुले में शौच के दुष्परिणाम, होनेवाली बीमारियां व बचने के उपाय बताये
खूंटी : स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को नगर भवन खूंटी में किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन अपर समाहर्ता खूंटी रंजीत लाल ने किया. उन्होंने कहा कि खूंटी जिला को मार्च 2018 तक ओडीएफ किया जाना है. इसी उद्देश्य को लेकर यह कार्यशाला आयोजित की गयी है.
उन्होंने कहा कि लगातार समीक्षा के दौरान पता चल रहा है कि जिस गति से शौचालय का निर्माण होना है, उसमें हम काफी पीछे हैं. अबतक 20 पंचायत पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं. शेष को भी जल्द अोडीएफ करना है. इसके लिए हमें प्रण लेना है कि निर्धारित लक्ष्य को इस साल के अंत तक पूर्ण करेंगे. उन्होंने कहा कि जहां शौचालय पूर्ण हो चुका है वहां तत्काल उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाये. एसडीअो खूंटी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन में खुले में शौच के दुष्परिणाम, होनेवाली बीमारियां, उससे बचने के उपाय आदि के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हमें व्यक्तिगत रुचि, सामूहिक रूप से, स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा यह प्रयास करना होगा कि खुले में शौच से मुक्त कैसे हों.
कार्यशाला में डब्ल्यूएसपी के राजीव रंजन ने विचार रखे. मौके पर जिला योजना पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र गागराई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डब्ल्यूएसपी के सदस्य, सभी प्रखंडों के बीडीअो, अंचलाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, जल सहिया, संकुल साधन सेवी, स्वच्छता ग्रही, स्वच्छ भारत मिशन की टीम उपस्थित थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement