खूंटी. जिले के खाद-बीज विक्रेता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्याओं को लेकर डीसी से मिला. कहा कि वे विभाग से लाइसेंस लेकर खाद-बीज बिक्री करते आ रहे हैं. यूरिया डीलरों को 295 रुपये में मिलता है.
एमआरपी भी यही है. अधिकारियों द्वारा इसी दर पर दुकानदारों को बिक्री के लिए बोला जाता है, जबकि 295 रुपये में यूरिया की खरीद के साथ भाड़ा 30 रुपये प्रति बैग, जीएसटी, माल अनलोडिंग का खर्च अलग है. अब दुकानदार यूरिया को एमआरपी दर पर बेेचेंगे, तो कमायेंगे क्या. डीसी ने समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में संघ के ओम प्रकाश कश्यप, हीरालाल महतो, गोपाल गुप्ता, राजेश कुमार, गोविंद साहू, जगदीप कश्यप, अमूल राम, मुकेश कुमार, किशोर गुप्ता, संदीप महतो, नरसिंह आदि शामिल थे.