Advertisement
दिन में खिली धूप, घर मरम्मत के लिए मुआवजे की आस
खलारी : पांच दिन के लगातार बारिश के बाद गुरुवार की सुबह धूप खिली. खलारी कोयलांचल का जनजीवन पटरी पर लौट आया. हालांकि सुबह हल्की बूंदा-बांदी के बाद बारिश थम गयी. बारिश बंद होने पर लोग बाजार हाट में दिखने लगे. कोयला खानों में अभी भी पानी भरा है. रेलवे साइडिंग तक कोयले की आवक […]
खलारी : पांच दिन के लगातार बारिश के बाद गुरुवार की सुबह धूप खिली. खलारी कोयलांचल का जनजीवन पटरी पर लौट आया. हालांकि सुबह हल्की बूंदा-बांदी के बाद बारिश थम गयी. बारिश बंद होने पर लोग बाजार हाट में दिखने लगे. कोयला खानों में अभी भी पानी भरा है. रेलवे साइडिंग तक कोयले की आवक कम है. सपही नदी के बाढ़ में ट्रांसपोर्टिंग लाइन का पोल बह जाने से केडी बाजार, खलारी बाजारटांड़, महावीरनगर, चूरी, होयर के लोग अंधेरे में हैं. तुमांग मुखिया सुशीला देवी ने पंचायत क्षेत्र में गिरे हुए मकानों का मुआयना किया.
धमधमिया के अशोक साहू, प्रमोद यादव, संतोष ठाकुर, देवप्रसाद सिंह का घर गिर गया है. बकुलियाटांड़ में सहलु गंझू का घर, बिरसानगर के राधवा मुंडा तथा ननकू मुंडा का घर गिर गया है. इधर रोहिणी बिजली सबस्टेशन के निकट बारिश में ट्रांसपोर्टिंग सड़क बह गया है. वहीं जामडीह के निकट दामोदर नदी का पानी कम होने के बाद पुल की सफाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement