Advertisement
ट्रैक मैन की सतर्कता से बची राजधानी एक्सप्रेस
दिल्ली से रांची आ रही थी 2454 ए डाउन ट्रेन पिपरवार : ट्रैक मैन की सतर्कता से गुरुवार सुबह दिल्ली से रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस (2454 ए डाउन) दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. घटना सुबह सात बजे सीआइसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर बचरा बस्ती के समीप की है. हेंदेगीर और राय स्टेशन के […]
दिल्ली से रांची आ रही थी 2454 ए डाउन ट्रेन
पिपरवार : ट्रैक मैन की सतर्कता से गुरुवार सुबह दिल्ली से रांची आ रही राजधानी एक्सप्रेस (2454 ए डाउन) दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गयी. घटना सुबह सात बजे सीआइसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर बचरा बस्ती के समीप की है. हेंदेगीर और राय स्टेशन के बीच स्थित बचरा बस्ती के समीप (पोल संख्या 146/24 व 146/26 किलोमीटर के बीच) रेल लाइन टूटी हुई थी. ट्रैक मैन राजेंद्र कुमार सेन ने बताया कि वे सुबह पांच बजे अप लाइन की जांच करते हुए वे डाउन लाइन से लौट रहे थे. तभी उनकी नजर रेल लाइन के फ्रैक्चर पर पड़ी.
ठीक उसी समय उस लाइन पर राजधानी एक्सप्रेस 100 किमी की रफ्तार से चली आ रही थी. समय बहुत कम था.
ट्रैक मैन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए पटाखा सिगनल जलाकर और लाल झंडी दिखा कर ट्रेन रोकने का प्रयास किया. इसे देख कर ट्रेन के पायलट ने टूटे ट्रैक से करीब 100 मीटर पहले ही ट्रेन रोक दी और मौके पर पहुंचे. उनके साथ कई रेल यात्री भी थे. स्थिति की भयावहता की जानकारी मिलने के बाद यात्रियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी. वे ट्रैक मैन के प्रति आभार जताने लगे.
रेल लाइन को दुरुस्त किया गया : ट्रैक मैन ने उपलब्ध साधनों की मदद से ट्रैक को दुरुस्त करना शुरू किया, जिसमें कई रेल यात्रियों और स्थानीय ग्रामीणों ने भी उनकी मदद की. इस बीच निकटवर्ती रेलवे स्टेशन राय को सूचना दी गयी. साथ ही रेलवे के उच्चाधिकारियों को भी सूचित किया गया. घटना की सूचना मिलते ही हेंदेगीर से ट्रैक इंस्पेक्टर विपिन खेत घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने रेल लाइन की जांच की. ट्रैक सही पाये जाने के बाद सुबह 8:04 बजे ट्रेन रांची के लिए रवाना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement