खूंटी : खूंटी जिला में राष्ट्रीय बीमा योजना खरीफ 2017 के लिए लगभग 45000 किसानों को निबंधित करने का लक्ष्य है. डीसी डॉ मनीष रंजन ने संबंधित अधिकारियों को कैंप लगाकर निर्धारित ससमय पर लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है. बीमा कैंप 16, 17 एवं 18 जुलाई को सभी प्रखंडों में लगाया जायेगा.
सभी प्रखंडों में शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बीडीअो को निर्देश दिया गया है. डीसी ने बताया कि इसके लिए प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक आदि के बीच पंचायत का बंटवारा कर किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये. इस कैंप में आर्या, कृषक मित्र, लैंपसकर्मी व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे.
जिन किसानों का बैंक खाता नहीं है, उनकी इस अवधि में बैंक खाता खोलने के लिए पंचायत भवन में बैंकिंग कॉरेस्पोडेंट उपस्थित रहेंगे, जो तत्काल खाता खोलेंगे. कैंप के सफल संचालन के लिए जिला स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये हैं. खूंटी, मुरहू व कर्रा प्रखंड के लिए जगमनी टोपनो सहायक निबंधक, सहयोग समितियां खूंटी अंचल एवं नरेश चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी रनिया, तोरपा एवं अंड़की में पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे. इसके अतिरिक्त पंचायतों में लगनेवाले कैंप के लिए भी पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है.