Advertisement
पशु चिकित्सक पहुंचे अस्पताल
डकरा/मैक्लुस्कीगंज : प्रभात खबर में खबर छपने के बाद मैक्लुस्कीगंज पशु अस्पताल में डॉ शोभा मरांडी और करकट्टा स्थित खलारी पशु अस्पताल में डॉ प्रीति सुबह ही पहुंच गयी. पूरे दिन अस्पताल में कर्मियों के साथ बैठक की. इसके बाद क्षेत्र में पशुपालन से संबंधित चलाये जानेवाली योजनाओं पर चर्चा की. प्रभात खबर प्रतिनिधि जब […]
डकरा/मैक्लुस्कीगंज : प्रभात खबर में खबर छपने के बाद मैक्लुस्कीगंज पशु अस्पताल में डॉ शोभा मरांडी और करकट्टा स्थित खलारी पशु अस्पताल में डॉ प्रीति सुबह ही पहुंच गयी. पूरे दिन अस्पताल में कर्मियों के साथ बैठक की. इसके बाद क्षेत्र में पशुपालन से संबंधित चलाये जानेवाली योजनाओं पर चर्चा की.
प्रभात खबर प्रतिनिधि जब डॉ शोभा मरांडी से बात करने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि मैक्लुस्कीगंज में रहने की जगह नहीं है. वह जगह तलाश रही हैं, मिलने पर वे नियमित रूप से यहां रहेंगी. वहीं डॉ प्रीति प्रभात खबर प्रतिनिधि को देखते ही भड़क गयी. जब उनसे पूछा गया कि वे कितने दिन बाद खलारी आयी हैं तो बताया कि वे कोई सांसद-विधायक नहीं है कि गाड़ी में बैठ कर हाथ लहराते हुए खलारी आयें.
मैं बराबर आती हूं और अपना काम करती हूं. डॉ प्रीति अपने सहकर्मियों के साथ बैठक करने के बाद बाहर लगे बोर्ड में अनुसेवक राम कुमार और प्रवेधिक सहायक जयराम प्रसाद का मोबाइल नंबर लिखवाया. पहले इस बोर्ड में किसी का मोबाइल नंबर नहीं लिखा था. जिसके कारण अस्पताल पहुंचने के बाद भी पशुपालकों को चिकित्सक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती थी. चिकित्सक ने अपना नंबर बोर्ड में क्यों नहीं लगवाया, यह पूछने पर डॉ प्रीति ने कोई जवाब नहीं दिया.
किराये का भवन में अस्पताल चल रहा है मुझे जानकारी नहीं थी : विधायक
विधायक जीतूचरण राम ने कहा कि किराये के भवन में खलारी का प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय चल रहा है, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी. मामले का पता लगा कर इस पर कार्रवाई करेंगे. कहा कि अस्पताल बनाने के लिए पर्याप्त फंड है. खबर छपने के बाद उन्होंने बताया कि चिकित्सक का नहीं जाना और जिला से कोई कार्रवाई नहीं होना, यह सब बहुत गलत है. मैं संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर मामले को जल्द ठीक कराऊंगा.
चिकित्सकों पर कार्रवाई होगी : बीडीओ
अस्पताल नहीं आना, ड्यूटी नहीं करना यह बड़ा अपराध है. अखबार में खबर छपी है, उसकी जानकारी मिली है. खलारी आने के बाद पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement