Advertisement
योजनाओं का लाभ जनता को दें
खूंटी : डीसी डॉ मनीष रंजन ने मंगलवार को बैठक कर जिले के सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को 2015-16 की फसल बीमा की राशि को सहकारिता बैंक के एमडी से बात कर शत-प्रतिशत बांटने सहित 2017-18 के लिए लगभग 45000 हजार किसानों को फसल बीमा के लिए निबंधित […]
खूंटी : डीसी डॉ मनीष रंजन ने मंगलवार को बैठक कर जिले के सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को 2015-16 की फसल बीमा की राशि को सहकारिता बैंक के एमडी से बात कर शत-प्रतिशत बांटने सहित 2017-18 के लिए लगभग 45000 हजार किसानों को फसल बीमा के लिए निबंधित करने को कहा.
शिक्षा विभाग की समीक्षा में उन्होंने बेंच-डेस्क का क्रय लक्ष्य को पूर्ण करने, विद्यालयों में दी जानेवाली बुनियाद व बुनियाद प्लस, मरम्मत अनुदान, विद्यालय विकास अनुदान, अल्पसंख्यक विद्यालयों को दी जानेवाली राशि को भेजने एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में नामांकन लक्ष्य को पूरा करने को कहा. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने टीकाकरण, कुपोषण, संस्थागत प्रसव, प्रसव पूर्व समीक्षा में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धि हासिल करने तथा सिविल सर्जन को कार्य की प्रगति में शीघ्रता लाने का निर्देश दिया. साथ ही जिला में एएनएम व सहिया के रिक्त पदों को शीघ्र भरने को कहा. प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में उपायुक्त ने शत-प्रतिशत जीयो टैगिंग व आवास की स्वीकृति का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश परियोजना पदाधिकारी, पीएमवाइके को दिया.
पथ निर्माण विभाग के बारे में उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में सड़क के अभाव में ओडीएफ एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है या विधि व्यवस्था के संधारण के लिए सड़कों की आवश्यकता है, उन क्षेत्रों के लिए कार्ययोजना बना कर कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल खूंटी को दें. मनरेगा की समीक्षा में उपायुक्त ने प्रति ग्राम प्रतिदिन तीन योजना का लक्ष्य हासिल करने एवं 100 मानव दिवस प्रतिदिन प्रति ग्राम पंचायत हासिल करने का निर्देश मनरेगा परियोजना पदाधिकारी को दिया. साथ ही स्वयं सहायता समूह को भी मेठ के कार्य में लगाने एवं मनरेगा योजनाओं को पूर्ण कर एमआइएस इंट्री करने को कहा.
उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आंगनबाड़ी निर्माण करनेवाले कार्यकारी एजेंसी के साथ बैठक कर लंबित आंगनबाड़ी केंद्रों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर उन्हें सूचित करने, ग्राम विकास योजना एवं बेस लाइन सर्वे को शत-प्रतिशत ऑनलाइन करने को कहा. जेएसएलपीएस की समीक्षा के क्रम में लक्ष्य के विरुद्ध ड्राइव चला कर सखी मंडल का गठन करने तथा 146 सखी मंडलों का पैसा उनके खाते में अंतरित हुआ है कि नहीं, को प्रतिवेदित करने को कहा.
बैठक में शामिल लोग : बैठक में रंजीत लाल अपर समाहर्ता खूंटी, सीएस डॉ बिनोद उरांव,जिला योजना पदाधिकारी विनय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, जिला श्रम अधीक्षक एतवारी महतो, डीइओ भलेरियन तिर्की, डीएसइ एससी घोष, जिला कृषि पदाधिकारी नरेश चौधरी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता व जिले के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement