29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 दिन में 19 ट्रक पलटे, 17 घायल

दुर्घटना को आमंत्रित करती सड़कें डकरा : डकरा सेल्स ऑफिस से लेकर रिजनल स्टोर तक की 50 मीटर लंबी सड़क पर प्रतिदिन औसतन पांच दुर्घटना हो रही है. विगत 40 दिन में चुरी परियोजना कार्यालय से एनके महाप्रबंधक कार्यालय तक सिर्फ एक तरफ ही सड़क बनी है और दूसरी तरफ कोई काम नहीं हुआ है. […]

दुर्घटना को आमंत्रित करती सड़कें
डकरा : डकरा सेल्स ऑफिस से लेकर रिजनल स्टोर तक की 50 मीटर लंबी सड़क पर प्रतिदिन औसतन पांच दुर्घटना हो रही है. विगत 40 दिन में चुरी परियोजना कार्यालय से एनके महाप्रबंधक कार्यालय तक सिर्फ एक तरफ ही सड़क बनी है और दूसरी तरफ कोई काम नहीं हुआ है.
मात्र 20 फीट चौड़ी सड़क से कोयला ढुलाई व आमलोग आना-जाना कर रहे हैं. सड़क पर दो से तीन फीट तक गड्ढा बना हुआ है. सेल्स ऑफिस से लेकर स्टोर तक कच्ची सड़क पर कीचड़ की मोटी परत जमी है. पिछले 35 दिन में 19 ट्रक पलटे हैं और 17 लोग घायल हुए हैं. गुरुवार को एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मुश्किल से उसे निकाला गया है.
दुर्घटना के अलावा प्रतिदिन पिपरवार का कोयला ढुलाई औसतन पांच से छह घंटा बंद रहता है. रेस्क्यू स्टेशन के मुख्य द्वार पर कीचड़ जमा हो जाने से प्रबंधन ने मुख्य द्वार को सील कर दिया है. ऐसे में कहीं इमरजेंसी होने पर फायर वैन को भी निकालना मुश्किल होगा. बिजुपाड़ा से हजारीबाग तक सड़क बना रही इसीआइ कंपनी के लोगों को मामले की जानकारी दी गयी तो उन्होंने तैयार सड़क पर आवगमन चालू कराने की बात कही.
दुर्घटना में सीआरपीएफ जवान घायल : डकरा. सुभाषनगर के नजदीक हुई एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में सीआरपीएफ का जवान योगेन्द्र कुमार घायल हो गया. वह अपने आवास रेस्क्यू कॉलोनी से डकरा जा रहा था. उसका इलाज डकरा अस्पताल में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें