Advertisement
बच्चों को उनका अधिकार मिले : प्रियांक कानूनगो
हमारा बचपन व हमारा अधिकार कार्यशाला का आयोजन खूंटी : भारतीय किसान संघ, जिला प्रशासन, नीदरलैंड एंबेसी व एटसेक इंडिया ने संयुक्त रूप से बुधवार को हमारा बचपन व हमारा अधिकार कार्यशाला का आयोजन किया. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली के सदस्य प्रियांक कानूनगो व यशवंत जैन मौजूद थे. उन्होंने कहा कि […]
हमारा बचपन व हमारा अधिकार कार्यशाला का आयोजन
खूंटी : भारतीय किसान संघ, जिला प्रशासन, नीदरलैंड एंबेसी व एटसेक इंडिया ने संयुक्त रूप से बुधवार को हमारा बचपन व हमारा अधिकार कार्यशाला का आयोजन किया.
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग दिल्ली के सदस्य प्रियांक कानूनगो व यशवंत जैन मौजूद थे. उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकार के लिए सरकार ने कई योजनाओं को क्रियान्वित किया है.
जिसका कड़ाई से पालन होना चाहिए. बच्चों का बचपन कभी भी दबाव का नहीं बनना चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि बच्चों के अधिकार का अगर कहीं हनन होता है, तो इसकी शिकायत इ-पोक्सो के ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इस पर तुरंत कार्रवाई होती है. उन्होंने उपस्थित बच्चों से कई समस्याओं की जानकारी लेकर उसके निराकरण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
विशिष्ट अतिथि डीसी डॉ मनीष रंजन ने कहा कि बच्चों के अधिकार का हनन न हो, इसके लिए सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर काम करने की जरूरत है. जिला में पलायन गंभीर समस्या है. इसके लिए प्रिवेंशन, प्रोटेक्शन, प्रोस्क्यिूशन एवं रिहैब्लिटेशन पर कार्य करना है. कहा कि जिले के सभी प्रखंड व स्कूलों में शिकायत पेटी लगा दिये गये हैं, जहां बच्चे शिकायत पत्र डाल सकते हैं.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले के सभी थानों को बाल-मित्र थाना बनाया जा रहा है. किसी भी तरह की शिकायत के बच्चे उनसे मिल कर या फिर थाना में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. कार्रवाई तुरंत होगी. भारतीय किसान संघ के निदेशक संजय मिश्र ने कहा कि जिला प्रशासन व सभी के सहयोग से जिले में पलायन का ग्राफ गिरा है.
शत-प्रतिशत रोक के लिए और भी काम करने की जरूरत है. केंद्रीय समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष उषा पांडेय ने कहा कि पलायन रोकने के लिए बोर्ड भी गंभीर है. कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष श्याम सुंदर कश्यप, डीएसइ एससी घोष, राज्य बाल अधिकार आयोग की पूर्व अध्यक्ष रूपलक्ष्मी मुंडा, प्रमोद कुमार वर्मा, सुनील गुप्ता, शिली मेनन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement