Advertisement
बीडीओ-सीओ का वेतन रोका
तोरपा : तोरपा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण मंगलवार को डीसी ने किया. उन्होंने उपस्थिति पंजी की जांच की. ड्यूटी से गायब रहनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए उनके एक दिन का वेतन काटने तथा स्पष्टीकरण मांगते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय […]
तोरपा : तोरपा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण मंगलवार को डीसी ने किया. उन्होंने उपस्थिति पंजी की जांच की. ड्यूटी से गायब रहनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए उनके एक दिन का वेतन काटने तथा स्पष्टीकरण मांगते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के क्रम में अंचल कार्यालय के बाहर भीड़ देख कर उन्होंने इसका कारण पूछा तो लोगों ने उन्हें बताया कि प्रमाण पत्र के लिए वे महीनों से यहां चक्कर लगा रहे हैं. जाति व अावासीय प्रमाण पत्र लंबित रहने पर डीसी ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने सीओ से स्पष्टीकरण मांगते हुए एक सप्ताह के अंदर सभी लंबित प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया. बायोमेट्रिक्स मशीन खराब रहने के कारण उन्होंने बीडीओ व सीओ का वेतन रोकने तथा इसे तत्काल ठीक कराने का निर्देश दिया.
श्रम प्रवर्तन कार्यालय में श्रम मित्र संपत्ति देवी द्वारा अपने पति से कार्यालय का काम कराने पर उसे हटाने का निर्देश दिया. श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को भी शो काॅज करते हुए डीसी ने वेतन रोक दिया. इसके अलावा डीसी ने बाल विकास परियोजना कार्यालय, प्रखंड संसाधन केंद्र, रेफरल अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान ही चामू मुंडा नामक एक ग्रामीण डीसी के पास पहुंचा तथा इंदिरा आवास की मांग करने लगा.
उन्होंने बीडीओ को उसके बारे में जांच कर पता लगाने का निर्देश दिया. रेफरल अस्पताल में उन्होंने ड्यूटी से अनुपस्थित चिकित्सक चयन सिन्हा का वेतन रोकने तथा विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया. प्रभारी चिकित्सक नागेश्वर मांझी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रोस्टर का शत-प्रतिशत पालन होना चाहिए. सभी डॉक्टर रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करें. उन्होंने कहा कि काम के प्रति लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत लाल, एसडीओ प्रणव पाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement