18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग सहनशील बनें

खूंटी : जिले में ईद का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास मनाया गया. स्थानीय बड़ी मसजिद में सुबह दो पालियों में व जन्नतनगर व मसजिदे जोहरा में एक-एक पाली में ईद की विशेष नमाज पढ़ी गयी. बड़ी मसजिद में मौलाना जमालुद्दीन के नेतृत्व में नमाज अदा किया गया. नमाज में बड़ी संख्या में संबंधित धर्मावलंबियों ने […]

खूंटी : जिले में ईद का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास मनाया गया. स्थानीय बड़ी मसजिद में सुबह दो पालियों में व जन्नतनगर व मसजिदे जोहरा में एक-एक पाली में ईद की विशेष नमाज पढ़ी गयी.
बड़ी मसजिद में मौलाना जमालुद्दीन के नेतृत्व में नमाज अदा किया गया. नमाज में बड़ी संख्या में संबंधित धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया. मौलाना जमालुद्दीन ने अपने पैगाम में कहा कि जिस तरह आप रोजे में सहनशील बने थे और अधिक से अधिक नमाज अदा करते थे, वैसे ही आम दिनों में भी करें. उन्हाेंने सबों को ईद की बधाई देते हुए देश में अमन, चैन और तरक्की के लिये दुआ मांगी. नमाज के बाद लोग आपस में गले-मिले और एक-दूसरे को ईद का मुबारकबाद दिया. बधाई देने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा. सभी नये परिधानों में थे .विशेष कर बच्चे नये पोशाकों में सभी को भा रहे थे.
त्योहार को लेकर मुसलिम बहुल क्षेत्रों को रंग-बिरंगे कागज व बल्ब से आर्कषक ढंग से सजाया गया था. कई जगह आयोजित ईद मिलन समारोह में सेवईंयों से आगंतुकाें का स्वागत किया गया. इसमें कई नेताओं व विभिन्न समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. नगर पंचायत के द्वारा संबंधित क्षेत्रों में व्यापक सफाई की व्यवस्था की गयी थी. विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो ने ईद पर सभी को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें