Advertisement
बिजली की आंख मिचौनी से लोग परेशान
खलारी :इन दिनों बिजली की आंख मिचौनी से खलारी के लोग परेशान हैं. विगत एक माह से बिजली आपूर्ति की स्थिति काफी दयनीय है. रविवार को भी बिजली गुल रही. जानकारी मिली है कि पतरातू के निकट 33 हजार ट्रांसमीशन लाइन में खराबी आ गयी है. किसी पोल में ब्रैकेट खिसक गया है. विद्युतकर्मियों को […]
खलारी :इन दिनों बिजली की आंख मिचौनी से खलारी के लोग परेशान हैं. विगत एक माह से बिजली आपूर्ति की स्थिति काफी दयनीय है. रविवार को भी बिजली गुल रही. जानकारी मिली है कि पतरातू के निकट 33 हजार ट्रांसमीशन लाइन में खराबी आ गयी है. किसी पोल में ब्रैकेट खिसक गया है.
विद्युतकर्मियों को सूचना देर शाम मिल सकी, इसलिए सोमवार को ही लाइन आने की उम्मीद है. खलारी प्रखंड क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों को राज्य उर्जा विकास निगम के बचरा स्थित 33/11 केवीए विद्युत सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति की जाती है. बचरा को पतरातू से बिजली मिलती है. पहली बारिश से ही बिजली बाधित हाेने लगी है.
बचरा में तीन फीडर के माध्यम से बांट कर क्षेत्र में बिजली दी जाती है. सबसे ज्यादा दुर्दशा मैक्लुसकीगंज फीडर की है. मैक्लुस्कीगंज जानेवाली 11 हजार वोल्ट ट्रांसमीशन लाइन में अक्सर खराबी आती रहती है. विद्युतकर्मी बताते हैं कि तार जंगल पहाड़ से होकर आया है. कई जगहों पर पेड़ की टहनियां तार को छू रही हैं. इसकी जानकारी आला अधिकारियों को भी है, लेकिन मैन पावर की कमी के कारण टहनियों को काटा नहीं जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement