22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के बिना किसी भी क्षेत्र में सफलता नहीं

समारोह का आयोजन . जीरो ड्रॉप आउट व खुलेे में शौच से मुक्त कार्यक्रम में मंत्री नीलकंठ मुंडा ने कहा खूंटी : जीरो ड्रॉप आउट व खुलेे में शौच से मुक्त कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, बगड़ू मैदान में एक समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि […]

समारोह का आयोजन . जीरो ड्रॉप आउट व खुलेे में शौच से मुक्त कार्यक्रम में मंत्री नीलकंठ मुंडा ने कहा
खूंटी : जीरो ड्रॉप आउट व खुलेे में शौच से मुक्त कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, बगड़ू मैदान में एक समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि सरकार की सोच है कि देश व राज्य के सभी गांव खुले में शौच से मुक्त हों. साथ ही कहा कि हम शिक्षा के बिना किसी भी क्षेत्र में सफलता की कामना नहीं कर सकते हैं. इसके लिए गांव के लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. अभियान ने खूंटी ही नहीं पूरे राज्य को प्रोत्साहित करने का काम किया है.
इसे एक आंदोलन के रूप में लेना चाहिए. जिसमें सरकारी पदाधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो. इस अवसर पर डीसी डॉ मनीष रंजन, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने आठ पंचायत मारांगहादा, तोरपा पूर्वी, डोड़मा, तोरपा पश्चिमी, सुंदारी, तपकरा, मुरहू व बनईजो गांव खुले में शौच से मुक्त हो चुके हैं.
कार्यक्रम में 30 जीरो ड्रॉप आउट पंचायतों के मुखियाओं को मोमेंटम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मंत्री श्री मुंडा ने मुखियाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि अड़की के दुर्गम एवं अंतिम बॉर्डर पर स्थित कोचांग पंचायत को जीरो ड्रॉपआउट का सम्मान देकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में जिला प्रशासन को आगे आना चाहिए. कहा कि कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ कर निश्चित रूप से पलायन की दर में कमी आयी है.
पंचायत सचिवालय में कार्य समिति के लोग छोटे-छोटे कार्यों का निबटारा करेंगे तो निश्चित रूप से विकास के क्षेत्र में खूंटी अव्वल बनेगा. कार्यक्रम में ‘आबुआ: खूंटी’ नामक मासिक पत्रिका का विमोचन मंत्री एवं उपस्थित अतिथियों ने किया. इस अवसर पर उपायुक्त खूंटी ने कहा कि आज हम सुबह में जीरो ड्रॉप आउट एवं खुले में शौच से खूंटी जिला को मुक्त करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए हैं, यह प्रसन्नता का विषय है.
विकास के बाबत कहा कि प्रशासन की ओर से किसानों की आय दोगुनी करने, सभी पंचायतों को जीरो ड्रॉप आउट, कौशल विकास के तहत युवाओं को प्रशिक्षण से जोड़ने, सभी गांव के प्रत्येक टोले तक 100 प्रतिशत बिजली पहुंचाने, पलायन रोकने जैसे कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य है. जिला प्रशासन ने 24 जून को खूंटी कचहरी मैदान में रोजगार मेला का आयोजन किया है. जिसमें 8000 तरह के रोजगार होंगे. युवाओं को अपनी इच्छानुसार नौकरी चयन करने का अवसर मिलेगा. एसपी ने कहा कि वर्तमान में एक तिहाई पंचायत जीरो ड्रॉप आउट हुआ है. इस अवसर पर बच्चों के द्वारा आकर्षक पारंपरिक नृत्य, छऊ नृत्य तथा कराटे का प्रदर्शन किया गया.
कार्यक्रम में शामिल लोग
कार्यक्रम में एसडीओ प्रणव कुमार पाल, नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, जिप उपाध्यक्ष श्याम सुंदर कच्छप, जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की, जिला शिक्षा अधीक्षक जीसी घोष आदि अधिकारी मौजूद थे.
साइकिल रैली निकली
उपरोक्त कार्यक्रम के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिला समाहरणालय से सुबह साइकिल रैली निकाली गयी. इसमे डीसी, एसपी सहित अन्य अधिकारी, विद्यार्थी व जनता ने हिस्सा लिया. रैली बगड़ू जाकर एक समारोह में तब्दील हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें