28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल टली, कामगारों में खुशी का माहौल

पिपरवार : कोयला उद्योग में 19 जून से प्रस्तावित हड़ताल टल जाने से प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. वहीं कोयला कामगारों में खुशी का माहौल है. सात सूत्री मांग व तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन व केंद्रीय श्रमिक संगठनों के बीच रविवार को कोलकाता में हुई बैठक में कई मांगे […]

पिपरवार : कोयला उद्योग में 19 जून से प्रस्तावित हड़ताल टल जाने से प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. वहीं कोयला कामगारों में खुशी का माहौल है. सात सूत्री मांग व तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर कोल इंडिया प्रबंधन व केंद्रीय श्रमिक संगठनों के बीच रविवार को कोलकाता में हुई बैठक में कई मांगे मान ली गयी. जबकि कई बिंदुओं पर जेबीसीसीआइ में चर्चा कर निर्णय लिये जाने की सहमति के बाद हड़ताल तीन माह के लिए स्थगित कर दी गयी. वार्ता में सीएमपीएफ का इपीएफ में विलय नहीं करने व दो माह के अंदर 10वां वेतन समझौता कर लिये जाने पर सहमति बनी. इसके अलावा ठेका मजदूरों की मांगों, पेंशन फंड को मजबूत करने, 272 खदानों के बंद होने के प्रस्ताव पर जेबीसीसीआइ बैठक में विचार करने पर भी सहमति बनी.

संयुक्त मोरचा ने मजदूरों का जताया आभार
हड़ताल स्थगित होने के बाद रविवार की शाम श्रमिक संगठनों की संयुक्त मोरचा के बैनर तले बचरा चार नंबर चौक पर नुक्कड़ सभा की गयी. इसमें श्रमिक प्रतिनिधियों ने कामगारों को एकता के लिए धन्यवाद दिया.
वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों की चट्टानी एकता के आगे सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन को झुकना पड़ा. सभी कामगारों से पूर्ववत ड्यूटी करने की सलाह दी गयी. मौके पर मुंद्रिका प्रसाद, एसके चौधरी, कामेश्वर राम, सतीश पांडेय, बाबूलाल राम, सुरेश तिवारी, गणेश महतो, एसके दुबे आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें