Advertisement
खूंटी उपकारा में बंदियों का हो-हल्ला
खूंटी : 24 घंटा बिजली नहीं रहने व जेनेरेटर के फेल होने से गरमी से परेशान खूंटी उपकारा के बंदियों ने शुक्रवार को कारा में हो-हल्ला मचाया. बंदियों का कहना था कि बिजली नहीं रहने पर जेनेरेटर से विद्युत व पेयजलापूर्ति होनी चाहिए थी, लेकिन यह सुविधा नहीं मिली. बंदी 24 घंटे गरमी व पानी […]
खूंटी : 24 घंटा बिजली नहीं रहने व जेनेरेटर के फेल होने से गरमी से परेशान खूंटी उपकारा के बंदियों ने शुक्रवार को कारा में हो-हल्ला मचाया. बंदियों का कहना था कि बिजली नहीं रहने पर जेनेरेटर से विद्युत व पेयजलापूर्ति होनी चाहिए थी, लेकिन यह सुविधा नहीं मिली. बंदी 24 घंटे गरमी व पानी की किल्लत से परेशान रहेे.
हो-हल्ला के कारण बंदियों ने सुबह का भोजन भी नहीं बनाया. इसी बीच सूचना पाकर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश बिपिन बिहारी, एडीजे राजेश कुमार, सीजेएम तरुण कुमार व अन्य न्यायिक दंडाधिकारी सहित एसपी अश्विनी सिन्हा, एसडीओ प्रणव पाल, एसडीपीओ रणवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपकारा पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने बंदियों को समझाया तब बंदियों ने आंदोलन समाप्त कर भोजन किया. अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि भविष्य में बिजली नहीं रहने पर जेनेरेटर से नियमित विद्युतापूर्ति होगी.
इधर उपकारा अधिकारियों ने बताया कि जेनेरेटर चालू था. काफी समय तक चलने के कारण खराबी आने से संभवत: वह बंद हो गया था. वहीं एसपी अश्विनी सिन्हा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उपकारा में रूटीन निरीक्षण था. कुछ बातें सामने आयी, जिसका समाधान निकाल लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement