Advertisement
स्वच्छता साइकिल रैली 20 जून को
रैली प्रात: 6:30 बजे समाहरणालय भवन से राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, बगड़ू लिए प्रस्थान करेगी खूंटी : जिला में शिक्षा एवं स्वच्छता के प्रति आमलोगों को जागरूक करने व पंचायतों में जीरो ड्रॉपआउट व शौचालय निर्माण को प्रेरित करने के लिए 20 जून को साइकिल रैली निकाली जायेगी. उक्त निर्णय डीसी डॉ मनीष रंजन ने गुरुवार […]
रैली प्रात: 6:30 बजे समाहरणालय भवन से राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, बगड़ू लिए प्रस्थान करेगी
खूंटी : जिला में शिक्षा एवं स्वच्छता के प्रति आमलोगों को जागरूक करने व पंचायतों में जीरो ड्रॉपआउट व शौचालय निर्माण को प्रेरित करने के लिए 20 जून को साइकिल रैली निकाली जायेगी. उक्त निर्णय डीसी डॉ मनीष रंजन ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक में लिया.
उन्होंने साइकिल रैली के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. रैली प्रात: 6:30 बजे समाहरणालय भवन से राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय, बगड़ू लिए प्रस्थान करेगी. इसके पश्चात जीरो ड्रॉप आउट पंचायत के 30 मुखिया को शिक्षा विभाग व खुले में शौच से मुक्त आठ पंचायतों के मुखिया को जल एवं स्वच्छता विभाग प्रशस्ति पत्र देगा. बच्चों के लिए स्वच्छता संबंधी दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. ज्ञात हो कि उपायुक्त जिला को ज्ञानभूमि में तब्दील करने के लिए अनेक प्रयास कर रहे हैं. साइकिल रैली का आयोजन जिलेवासियों को शिक्षा से जोड़ने तथा खूंटी के सभी 86 पंचायतों को जीरो ड्रॉप आउट बनाने की ओर एक सार्थक पहल है. ज्ञात हो कि उपायुक्त ने पूर्व में ही सभी संबंधित पदाधिकारियों को शौचालय का निर्माण मिशन मोड में करने का निर्देश दिया है.
मिशन मोड के तहत ही जिले को 30 दिनों के अंदर खुले में शौच से मुक्त करना है. डीइओ व डीएसइ को प्रत्येक स्कूलों में शौचालय बनाने संबंधी शपथ पत्र 15 दिनों के अंदर लेने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने साइकिल रैली का आयोजन करने के लिए परियोजना निदेशक, खूंटी, अपर समाहर्ता खूंटी, डीइओ व डीएसइ को निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement