24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल-लाडली योजना के लिए 24 बच्चे चयनित

खलारी : सीसीएल के लाल-लाडली योजना बैच 2017-19 का रिजल्ट सोमवार को सीसीएल मुख्यालय ने घोषित कर दी. सीसीएल अपने कंपनी सामाजिक दायित्व के तहत इस योजना को चला रही है. योजना के ग्रुप वन में बालक वर्ग में एनके एरिया से खलारी केडी निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह के पुत्र सौरभ कुमार का चयन हुआ […]

खलारी : सीसीएल के लाल-लाडली योजना बैच 2017-19 का रिजल्ट सोमवार को सीसीएल मुख्यालय ने घोषित कर दी. सीसीएल अपने कंपनी सामाजिक दायित्व के तहत इस योजना को चला रही है. योजना के ग्रुप वन में बालक वर्ग में एनके एरिया से खलारी केडी निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह के पुत्र सौरभ कुमार का चयन हुआ है. वहीं ग्रुप वन के ही बालिका वर्ग में एनके एरिया से गणेश प्रसाद गुप्ता की पुत्री रित कुमारी गुप्ता का चयन हुआ है.
ग्रुप टू में एनके एरिया से केवल बालिका वर्ग में बिनोद कुमार की पुत्री अलिशा सिंह का चयन हुआ है. इसके अलावा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेंटर के लिए एनके एरिया से कुल 13 तथा पिपरवार से आठ बच्चों का चयन किया गया है. चयन के लिए सीसीएल के विभिन्न एरिया के छह परीक्षा केंद्रों पर कुल 2423 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. इस योजना में चयन के लिए 10वीं परीक्षा में न्यूनतम नाइन सीजीपीए होना जरूरी है. इसी के आधार चयन परीक्षा की मेधा सूची बनायी गयी. ग्रुप वन में 11 लड़कों तथा 11 लड़कियों का चयन हुआ है. इसमें चयनित बच्चों को डीएवी स्कूल गांधीनगर में 11वीं तथा 12वीं कक्षा तक पढ़ने के लिए स्कूल का पूरा खर्च सीसीएल देगी.
सीसीएल के हॉस्टल में बच्चों के रहने तथा भोजन की नि:शुल्क सुविधा होगी. इसके अलावा आइआइटी, एनआइटी जैसे प्रतियोगी परीक्षा के लिए दो वर्ष का नि:शुल्क कोचिंग कराया जायेगा. वहीं ग्रुप टू के लिए पूरे सीसीएल क्षेत्र से आठ बालक तथा आठ बालिकाओं का चयन किया गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कोचिंग के लिए कुल 150 बच्चों का चयन किया गया है. इसके लिए वीसी तीन केंद्र बनाये गये हैं. ये केंद्र बरका सयाल, ढोरी तथा एनके एरिया में होंगे. प्रत्येक केंद्र में 50 बच्चों को कोचिंग दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें