Advertisement
बिरसा की 150 फीट की प्रतिमा लगेगी
भूमि पूजन नौ को,कार्यक्रम में कई बड़े राजनीतिक लोग शामिल होंगे बुंडू : बुंडू के एदलहातु स्थित प्रधाननगर सूर्य मंदिर समीप भगवान बिरसा मुंडा की स्टैच्यू निर्माण के लिए नौ जून को भूमि पूजन किया जायेगा. यहां पर भारत की सबसे ऊंची 150 फीट की भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का निर्माण किया जायेगा. कार्यक्रम […]
भूमि पूजन नौ को,कार्यक्रम में कई बड़े राजनीतिक लोग शामिल होंगे
बुंडू : बुंडू के एदलहातु स्थित प्रधाननगर सूर्य मंदिर समीप भगवान बिरसा मुंडा की स्टैच्यू निर्माण के लिए नौ जून को भूमि पूजन किया जायेगा. यहां पर भारत की सबसे ऊंची 150 फीट की भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का निर्माण किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर स्टैच्यू ऑफ उलगुलान फाउंडेशन से जुड़े लोग पंचपरगना क्षेत्र में तैयारी में जुटे हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी पहान पुजारी, ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधि के अलावा गणमान्य को पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होने के लिए न्योता दिया जा रहा है.
मंगलवार को तैमारा, पांचा, बरटोली, दामी, डाहुडीह, कोलेंगहातु, मुरगीडीह, हुसीरहातु, लाबगा, हांजेद, बेड़ा, पानसाकाम, तीनझरिया व गभड़ेया गांव जाकर पहान, ग्राम प्रधान व पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र दिया गया. तैमारा के ग्राम प्रधान दिगंबर सिंह गौंझू व मुखिया प्रियंका देवी को न्योता दिया गया है. मौके पर हरिहर महतो, योगेश्वर महतो, अनूप कुमार, गणेश प्रमाणिक, जितेंद्र गौंझू आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement