Advertisement
विश्व पर्यावरण दिवस पर किया पौधरोपण
पिपरवार : पिपरवार जीएम ऑफिस में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. स्टॉफ ऑफिसर पर्यावरण पीएल बेहरा ने झंडोत्तोलन कर सीसीएलकर्मियों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन की शपथ दिलायी. श्री बेहरा ने कहा कि प्रगति के इस दौर में हम पर्यावरण का संतुलन बिगाड़ चुके हैं. पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है. ग्लेशियर पिघलने […]
पिपरवार : पिपरवार जीएम ऑफिस में सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. स्टॉफ ऑफिसर पर्यावरण पीएल बेहरा ने झंडोत्तोलन कर सीसीएलकर्मियों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन की शपथ दिलायी. श्री बेहरा ने कहा कि प्रगति के इस दौर में हम पर्यावरण का संतुलन बिगाड़ चुके हैं. पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है. ग्लेशियर पिघलने लगे हैं. उन्होंने पृथ्वीवासियों की रक्षा के लिए लोगों से वन, झील, नदी व अन्य प्राणियों की रक्षा करने की अपील की.
एक जून को विभाग द्वारा आयोजित क्विज व पेंटिंग प्रतियोगिता में सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर जीएम ऑफिस प्रांगण में बच्चों ने पौधरोपण किया. मौके पर मुखिया गुंजन कुमारी सिंह, रीना देवी, कैप्टन एमके सिंह, वीएस गुप्ता, कुमार सौरभ, मनीष, वीरेंद्र महतो, वासुकीनाथ आदि मौजूद थे.
पुरस्कृत होनेवाले बच्चे : पर्यावरण पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल होनेवाले पुरस्कृत बच्चों में (ग्रुप ए) लक्की को प्रथम, अद्यांश भारद्वाज को द्वितीय व निशा कुमारी कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. ग्रुप बी में श्रुति प्रिया, अर्पित कुमार सिंह व माही प्रिया प्रसाद, ग्रुप सी में अनुश्री मांझी, सौभिक राज व ऋतु प्रिया प्रसाद को जबकि क्विज प्रतियोगिता में अंजलि सिंह, स्वाति प्रिया व मुस्कान को क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा पुरस्कार दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement