27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल को समर्थन देने का निर्णय

पिपरवार : बचरा साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों की बैठक सोमवार को अर्जुन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. असंगठित मोरचा इंटक की प्रदेश सचिव गुंजन कुमारी सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं. मजदूरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. समस्याओं के निदान की मांग को लेकर मजदूरों ने जम कर नारेबाजी की. सर्वसम्मति […]

पिपरवार : बचरा साइडिंग में कार्यरत असंगठित मजदूरों की बैठक सोमवार को अर्जुन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. असंगठित मोरचा इंटक की प्रदेश सचिव गुंजन कुमारी सिंह बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थीं. मजदूरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. समस्याओं के निदान की मांग को लेकर मजदूरों ने जम कर नारेबाजी की. सर्वसम्मति से प्रबंधन से बायोमीट्रिक प्रणाली लागू करने, मजदूरों को सीएमपीएफ पासबुक, जूता-टोपी, आइकार्ड व हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराने की मांग की गयी. इसके अलावा 19 जून से श्रमिक संघों द्वारा प्रस्तावित तीन दिवसीय हड़ताल को समर्थन देने का निर्णय लिया गया.
मौके पर दिलीप चौधरी, संजीव प्रसाद, प्रदीप महतो, संतोष महतो, गणेश महतो, विफा गंझू, मुन्ना करमाली, सुरेश गोप, मुनेश्वर महतो, रंजीत महतो, रणधीर महतो, भोला सिंह, बच्चा लाल यादव आदि मौजूद थे.
मंडा पूजा आज: खलारी. हुटाप में मंगलवार को मंडा पूजा का आयोजित की जायेगी. मंगलवार की रात आठ बजे फूलखुंदी तथा रात 10 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें