Advertisement
क्षेत्र का विकास हो
क्षेत्र का विकास करें, राशि की कमी नहीं होने दी जायेगी : मंत्री नीलकंठ सिंह मुुंडा खूंटी : जिला योजना समिति की बैठक कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. इसमें ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा भी मौजूद थे. श्री सिंह ने कहा कि सरकार प्रत्येक […]
क्षेत्र का विकास करें, राशि की कमी नहीं होने दी जायेगी : मंत्री नीलकंठ सिंह मुुंडा
खूंटी : जिला योजना समिति की बैठक कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. इसमें ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा भी मौजूद थे. श्री सिंह ने कहा कि सरकार प्रत्येक क्षेत्र का विकास करना चाहती है. विकास का लाभ अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचाना है. अधिकारियों का दायित्व बनता है कि सभी टीम भावना के तहत काम करें और जिले को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनायें. ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंंडा ने कहा कि विकास के लिए अधिकारी अपना दायित्व निभायें.
विकास मद में कोई भी राशि की कमी नहीं होने दी जायेगी. सरकार का एक मात्र लक्ष्य गांव से लेकर हर क्षेत्र का विकास करना है. विकास कार्य में अधिकारी पूरी पारदर्शिता बरतें. कोई शिकायत मिली तो कार्रवाई से कोई भी बच नहीं पायेगा. बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए विधायक, जिला योजना समिति के सदस्य, ग्रामीणों से प्राप्त योजनाओं की स्वीकृति जिला योजना समिति द्वारा दी गयी योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से करने का निर्देश दिया गया. बैठक में विभिन्न विभागों के योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी.
बैठक में शामिल लोग: बैठक में डीसी डॉ मनीष रंजन, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष ओपी कश्यप, डीडीसी मृत्युंजय वर्णवाल, एसी रंजीत लाल, एसडीओ प्रणव पाल, डीसीएलआर प्रदीप प्रसाद, डीपीओ विनय कुमार सहित सभी विभागों के वरीय अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement