28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा भटकें नहीं : एसपी

क्षेत्र में नक्सलियों के होने की पुलिस को मिली थी सूचना अभियान में झारखंड जगुआर, सैप आदि पुलिस बल के जवान शामिल खूंटी : सरायकेला, चाइबासा व खूंटी जिला के सीमा क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला पुलिस ने रविवार को छापेमारी अभियान चलाया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अभियान […]

क्षेत्र में नक्सलियों के होने की पुलिस को मिली थी सूचना
अभियान में झारखंड जगुआर, सैप आदि पुलिस बल के जवान शामिल
खूंटी : सरायकेला, चाइबासा व खूंटी जिला के सीमा क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला पुलिस ने रविवार को छापेमारी अभियान चलाया. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) अनुराग राज, एसडीपीओ रणवीर सिंह, अड़की थानेदार हरिदेव प्रसाद ने पुलिस बल के साथ अड़की के बीरबांकी, कोचांग व अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की.
एसपी ने कोचांग में ग्रामीणों के साथ जनसंवाद भी किया. ग्रामीणों ने मौके पर बोहंड़ा गांव में डीप बोरिंग, कोचांग में सोलर लाइट नलकूप, कोचांग में मोबाइल टावर आदि मुहैया कराने की मांग की. इसके अलावा ग्रामीणों ने इंदिरा आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि की मांग भी रखी. एसपी ने ग्रामीणों से कहा कि युवा देश के धरोहर हैं. इन्हें मुख्य मार्ग से कदापि भटकने न दें. पोश्ते की खेती से होनेवाले कुप्रभाव से भी ग्रामीणों को रूबरू कराते हुए इस प्रतिबंधित खेती से दूर रहने की अपील की. कहा कि पोश्ते की खेती से क्षेत्र बरबाद हो जायेगा. इसी क्रम में एसपी बिरबांकी के ग्रामीणों से भी मिले.
ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर क्षतिग्रस्त मोबाइल टावर को दुरुस्त करा दिया जायेगा. इससे ग्रामीण काफी खुश हुए. एसपी ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ छेड़े गये विशेष अभियान में झारखंड जगुआर, सैप आदि पुलिस बल के जवानों को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें