Jharkhand News: सिक्किम में एजुकेशन टूर पर गये संत जेवियर्स कॉलेज के स्टूडेंट्स की बस दुघर्टना के शिकार होने पर झारखंड के राजनेताओं ने चिंता जतायी है. साथ ही राजनेताओं ने स्टूडेंट्स के सुरक्षित रहने और स्वस्थ् रहने की कामना की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिक्किम के सीएम तमांग गोलय से बात कर घायल स्टूडेंट्स के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. उन्होंने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है.
बच्चों के समुचित ईलाज की व्यवस्था की हो रही व्यवस्था
सीएम हेमंत सोरेन अपने ट्वीट में लिखा है कि अभी-अभी जानकारी मिली है कि शैक्षिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज राँची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक, रानी पुल के पास हादसे का शिकार हो गयी। मैंने सिक्किम के मुख्यमंत्री @PSTamangGolay जी से बात की है. बच्चों के समुचित ईलाज की व्यवस्था की जा रही है.
केंद्रीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया है
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के 22 से अधिक छात्रों के आज गंगटोक में बस दुर्घटना में घायल होने की चिंताजनक सूचना मिल रही है. घायलों को केंद्रीय रेफरल अस्पताल ले जाया गया है. @sikkimgovt के CM @PSTamangGolay जी और @JharkhandCM से छात्रों के बेहतर और उपचार की व्यवस्था करने का आग्रह करता हूं.
शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने ट्वीट पर कहा है कि संत जेवियर्स कॉलेज रांची से अध्ययन यात्रा पर गए विद्यार्थियों से भरी बस के सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली. इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए छात्रों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.
शिक्षामंत्री ने की सुरक्षित रहने की कामना
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा एक दुःखद सूचना मिली है कि, शैक्षिक भ्रमण पर संत जेवियर कॉलेज रांची के बच्चों को गंगटोक ले जा रही एक बस गंगटोक के नजदीक, रानी पुल के पास हादसे का शिकार हो गयी है. आदरणीय मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग जी से बात की है.
कुशलता की कामना करता हूं
भाजपा नेता बाबुलाल मरांडी ने कहा है कि रांची के सेंट जेवियर कॉलेज से शैक्षणिक भ्रमण में सिक्किम गए छात्रों की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. मैं ईश्वर से सभी विद्यार्थियों की कुशलता की कामना करता हूं. सिक्किम के मुख्यमंत्री@PSTamangGolay जी से भी आग्रह है कि वो बच्चों को बेहतर उपचार व सहायता उपलब्ध कराएं.