37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव: हजारीबाग से सबसे अधिक तो इस जिले से सबसे कम नामांकन, महिलाओं की संख्या सबसे अधिक

पंचायत चुनाव के पहले चरण में 39,513 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसमें सबसे अधिक हजारीबाग जिले से लोगों ने पर्चा भरा है. जबकि लोहरदगा से सबसे कम नामांकन हुआ है. सबसे ज्यादा नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य के लिए किया गया है.

रांची: पंचायत चुनाव के पहले चरण में 16,757 पदों के लिए कुल 39,513 उम्मीदवार चुनावी दंगल में उतरे हैं. इनमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 23,538 है. यह कुल प्रत्याशियों की संख्या का 60 प्रतिशत है. सबसे ज्यादा नामांकन ग्राम पंचायत सदस्य के लिए किया गया है. पदों और प्रत्याशियों की संख्या के हिसाब से मुखिया पद के लिए सबसे अधिक दावेदारी है.

मुखिया के एक पद के लिए औसतन छह से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. पहले चरण में सबसे अधिक 980 नामांकन हजारीबाग जिले में किया गया है, जबकि सबसे कम 131 नामांकन लोहरदगा जिले में हुआ है.

सामान्य सीटों पर भी महिलाओं ने ठोका दावा :

आरक्षित सीटों के अलावा सामान्य सीटों पर भी महिलाओं ने दावा ठोका है. पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 15,719, मुखिया के लिए 4,343, पंचायत समिति सदस्य के लिए 2,918 व जिला परिषद सदस्य के लिए 558 महिला प्रत्याशी चुनावी दंगल में किस्मत आजमाने उतरी हैं.

आज से होगी स्क्रूटनी

पहले चरण में 21 जिलों के 72 प्रखंडों व 1,127 पंचायत क्षेत्रों में 14 मई को वोट डाला जाना है. 25 व 26 अप्रैल को नामांकन किया जायेगा. प्रत्याशी 27 व 28 अप्रैल को नाम वापस ले सकेंगे. 29 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा. इस चरण की मतगणना 17 मई को की जायेगी.

पहले चरण में कहां कितना नामांकन

जिला नामांकन

हजारीबाग 980

प सिंहभूम 837

देवघरा 728

गोड्डा 666

पू सिंहभूम 622

गिरिडीह 607

रामगढ़ 590

जिला नामांकन

दुमका 569

बोकारो 556

पलामू 525

रांची 521

सरायकेला-खरसावां 503

गुमला 498

धनबाद 454

जिला नामांकन

साहिबगंज 446

चतरा 404

लातेहार 331

पाकुड़ 327

गढ़वा 310

सिमडेगा 185

लोहरदगा 131

किस पद के लिए कितने प्रत्याशी

पद संख्या प्रत्याशी

ग्राम पंचायत सदस्य 14,079 25,393

मुखिया 1,127 7,855

पंचायत समिति सदस्य 1,405 5,233

जिला परिषद सदस्य 146 1,032

तीसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना आज

रांची. राज्य में तीसरे चरण के चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी होगी. इस चरण में 19 जिलों के 72 प्रखंडों में कुल 1,047 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा. इस चरण में जिला परिषद सदस्य के 128, पंचायत समिति सदस्य के 1290, ग्राम पंचायत मुखिया के 1047 और ग्राम पंचायत सदस्य के 12,911 पदों का चुनाव होना है. 26 अप्रैल से दो मई तक तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. चार व पांच मई को स्क्रूटनी होगी. छह व सात मई को नाम वापसी होगी. नौ मई को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. तीसरे चरण का मतदान 24 मई को होगा. मतगणना 31 मई को होगी.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें