24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड स्तरीय कार्यशाला में स्वच्छ सर्वेक्षण की दी गयी जानकारी

जल जीवन मिशन के तहत सभी जलसहिया को वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बारे में विशेष जानकारी दी गयी.

नाला. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय कार्यशाला किया गया है. जलसहिया को बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया है. जिला समन्वयक अनुज कुमार मंडल ने बताया कि स्वतंत्र एजेंसी एएमएस की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण निर्धारित नियम के अनुसार जून से अगस्त तक किया जाएगा. इसके अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के तहत ग्राम स्तर पर साफ-सफाई तथा स्वच्छता में किए गए कार्यों का अवलोकन करेंगे. स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए कुल हजार अंक का प्रावधान है, जिसमें सिटिजन फीडबैक 100 अंक, सर्विस लेवल प्रोग्रेस 240, डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन 540 एवं ऑब्जर्वेशन ऑफ प्लांट के लिए 120 अंक निर्धारित किया गया है. कार्यशाला में उक्त सभी बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. साथ ही जल जीवन मिशन के तहत सभी जलसहिया को वृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के बारे में विशेष जानकारी दी गयी. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण-टू के तहत नाडेप, साेकपिट, वर्मी कंपोस्ट फिट, पंचायत स्तर पर बने हुए प्लास्टिक सेग्रीगेशन सेट को उपयोग करने के लिए सभी जलसहिया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. मौके पर कनीय अभियंता राजकुमार, प्रखंड समन्वयक कृष्ण दे, मुखिया अजित मुर्मू, आइएसए के प्रखंड समन्वयक गौरव कुमार झा, जलसहिया मल्लिका नंदी, अजमेर बीबी, बनलता राणा, अंजलि मरांडी, बबीता पाल, टुलु दत्त, चंदना महतो, कलावती मोहली, सावित्री मुर्मू, सुखी रविदास, चैताली मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel