30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट एंथोनी स्कूल में फल व सलाद थाली सजावट प्रतियोगिता का आयोजन

ग्रीष्म ऋतु में फल व सब्जियों का महत्व बताया. विद्यालय के निदेशक ने कहा कि फलों में उच्च मात्रा में इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, इसलिए ये शरीर के द्रव संतुलन को नियंत्रित करते हैं.

जामताड़ा. शहर के सेंट एंथोनी विद्यालय में ग्रीष्म ऋतु में फल व सब्जियों के महत्व को बताते हुए शनिवार को फल व सलाद थाली सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के वर्ग छह से अष्टम तक के बच्चों ने हिस्सा लिया. विदित हो कि विद्यालय में इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सजावट की महत्ता बताने के साथ-साथ उनको स्वास्थ्यप्रद व पौष्टिक भोजन का सेवन करने के लिए प्रेरित करना था. विद्यार्थियों ने बहुत ही खूबसूरती और कुशलता के साथ विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्जियों के माध्यम से सलाद थाली को सजाया. सभी को उनके पोषक तत्वों से भी अवगत करवाया. इस प्रतियोगिता में वर्ग छह से विवेकानंद हाउस प्रथम तथा विद्यासागर हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा सप्तम से विद्यासागर हाउस प्रथम तथा विवेकानंद हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा अष्टम से आर्यभट्ट हाउस प्रथम तथा मदर टेरेसा हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडली में विजन-इ के सेक्रेटरी अपर्णा भंडारी तथा विद्यालय के प्राचार्य अरूप कुमार यादव शामिल हुए. मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ चंचल भंडारी ने सभी बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी व टिप्स बताये. उन्होंने इस अत्यधिक गर्मियों में मौसमी सब्जी तथा फल सेवन करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि फलों में उच्च मात्रा में इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, इसलिए ये शरीर के द्रव संतुलन को नियंत्रित करते हैं. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अरूप कुमार यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में आंतरिक प्रतिभा को निखारने के लिए एक मंच प्रदान करने के साथ-साथ बच्चों को फल एवं सब्जियों के पोषक तत्वों की जानकारी प्रदान करना था. मौके पर विद्यालय के सीसीए इंचार्ज रोनित विश्वास, रिया माजी, सोमा सरखेल, रूपम मंडल, निवास कुमार, उत्पल मंडल, तृषा दे, वरुण कुमार, रोहित ओझा सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें