जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने एनआइसी को भेजा पत्र फोटो – 05 जन वितरण दुकान में जुटी भीड़, 06 ई – पॉस मशीन संवाददाता, जामताड़ा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग झारखंड सरकार की ओर से जन वितरण विक्रेता के दुकानदारों को लाभुकों के बीच अनाज वितरण के लिए ई-पॉस मशीन दिया गया है. 2जी रहने के कारण जामताड़ा जिला सहित पूरे झारखंड में एनआइसी में तकनीकी गड़बड़ी के कारण सरवर में दिक्कतें आयी है. नेटवर्क नहीं रहने के कारण 2जी मशीन लोड नहीं ले पा रहा है. इस कारण राज्यभर में वितरण व्यवस्था घट गयी है. मई में अब तक जामताड़ा में 5% और पूरे राज्य में 3.5% औसतन अनाज का वितरण हो पाया है. इस संबंध में फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन जामताड़ा जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मोहन प्रसाद भैया एवं जिला मीडिया प्रभारी देव कुमार साव ने बताया कि प्रचंड गर्मी में लाभुक घंटों लाइन लगाकर इंतजार करके बिना अनाज लिए घर लौट जा रहे हैं. इस कारण लाभुक डीलरों पर गुस्सा करते हैं. कहा आज के जमाने में जहां पूरी दुनिया 4जी-5जी के सहारे चल रही है, लेकिन विभाग के यहां ई-पॉस मशीन बैलगाड़ी की तरह 2 जी पर चल रहा है. नेटवर्क नहीं रहने के कारण अनाज वितरण में काफी कठिनाई आती है. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी से शिकायत करने पर कार्रवाई के लिए एनआइसी रांची को पत्राचार किया गया है. जिला आपूर्ति कार्यालय की ओर से रांची एनआइसी के तकनीकी निदेशक शिवानी कोड़ा से सर्वर डाउन और नेटवर्क के तकनीकी गड़बड़ी को अविलंब ठीक करने का अनुरोध किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है