नारायणपुर. प्रखंड संसाधन केंद्र में स्थायी आधार पंजीकरण केंद्र की शुरुआत की गयी. विदित हो कि इससे पूर्व स्कूली बच्चों के लिए आधार पंजीकरण का कार्य प्रखंड अस्थायी तरीके से किया जा रहा था. स्थायी आधार पंजीकरण नहीं होने के कारण केंद्र संचालन में दिक्कतें भी होती थी. अब बीआरसी कार्यालय से सटे एक कमरे में स्थायी आधार पंजीकरण केंद्र का संचालन होने से आमजनों को भी काफी सुविधा हो रही है. इस संबंध में आधार पंजीकरण का कार्य करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर राधे पंडित ने कहा कि अब विद्यार्थियों के स्थायी आधार केंद्र संचालन से लोगों को काफी सहूलियत होगी. कहा कि आधार पंजीकरण एवं संशोधन से संबंधित सभी जानकारी केंद्र से सटे दीवार में साफ अक्षरों में अंकित किया गया है, ताकि लोग आवश्यक दस्तावेज के साथ केंद्र में पहुंचकर आधार पंजीकरण एवं संशोधन का कार्य कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है