नाला : पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी संपर्क अभियान के तहत प्रखंड के कास्ता, महेशमुंडा, चकनयापाड़ा में भाजपा जिला सह प्रभारी विष्णु मंडल, आशीष बनर्जी के नेतृत्व में जन संपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण की. जिला सह प्रभारी श्री मंडल तथा बनर्जी ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में पांच सौ सदस्य बनाने का लक्ष्य है.
कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों की भी जानकारी लोगों को देंगे. इस अवसर पर जितेन राउत, सुजीत बाउरी, अशोक बाउरी, शिवधन मुर्मू, नित्यजीत बाद्यकर, देवेन माजि, सुबोध राउत, परेश कोड़ा, रतन कर, सिंटू सिंह, जयंत मित्र, स्वरूप मित्र, मंटू गोरांय आदि थे.