गुड़िया अपहरण मामले में शहाबुद्दीन को जमुई ले गयी पुलिस
Advertisement
बार-बार लोकेशन बदल रहा था शहाबुद्दीन
गुड़िया अपहरण मामले में शहाबुद्दीन को जमुई ले गयी पुलिस बंगाल के कुल्टी थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले में भी आरोपित है शहाबुद्दीन आसनसोल के जामुड़िया इलाके में भी लोहा चोरी का है मामला दर्ज मिहिजाम : जमुई से अपहृत छह वर्षीय बालिका के चित्तरंजन में ट्रेन से बरामदगी के बाद जमुई से आयी […]
बंगाल के कुल्टी थाना क्षेत्र में हुई हत्या मामले में भी आरोपित है शहाबुद्दीन
आसनसोल के जामुड़िया इलाके में भी लोहा चोरी का है मामला दर्ज
मिहिजाम : जमुई से अपहृत छह वर्षीय बालिका के चित्तरंजन में ट्रेन से बरामदगी के बाद जमुई से आयी पुलिस दल ने अपहृत गुड़िया तथा अपहरण के मुख्य आरोपित शहाबुद्दीन को अपने साथ ले गयी. जमुई मुख्यालय से आदर्श थाना में मामले के अनुसंधानकर्ता एएसआइ अरविंद कुमार दल-बल के साथ उसे लेने आये थे.
पुलिस दल करीब रात्रि 8 बजे चित्तरंजन रेल थाने पहुंची थी. करीब तीन घंटे रुक कर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपित शहाबुद्दीन उसे साथ देने वाली उसकी पत्नी अनमोल सुल्ताना तथा गुड़िया को साथ ले गयी. जमुई थाने में आरोपित के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज है. चित्तरंजन रेल थाने की पुलिस ने उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज की है.
कई मामले में आरोपित है शहाबुद्दीन
रेल पुलिस के हत्थे चित्तरंजन में धराया आरोपित शहबुद्दीन उर्फ सोनू बिहार के अलावे बंगाल में भी कई मामले में आरोपित है. बंगाल के कुल्टी थाना क्षेत्र में हुई एक मर्डर मामले में कुल्टी पुलिस उसे तलाश कर रही थी. सूचना पाकर कुल्टी पुलिस ने रेल थाना पुलिस से संपर्क कर जानकारी ली. इसके अलावा जामुड़िया थाना इलाके में भी लोहा चोरी के मामले में वह जेल जा चुका है.
काफी मशक्कत के बाद हाथ आया शहाबुद्दीन
मामले के अनुसंधानकर्ता जमुई थाने के एएसआइ ने बताया कि अपहरण की घटना के बाद शहाबुद्दीन चूहे-बिल्ली का खेल खेल रहा था. घटना के बाद उसे पकड़ने के लिए सर्विलांस पर उसके मोबाइल को रखे जाने के बाद लोकेशन कभी धनबाद-गिरिडीह तथा आसनसोल के अलावे जसीडीह मिल रहा था. पकड़ में आने से बचने के लिए वह बार-बार जगह बदल कर ट्रेन में सफर कर रहा था. गिरिडीह में लोकेशन मिलने पर उसके ससुराल में छापा मारा गया. लेकिन पुलिस के आने से चंद मिनट पहले ही उसने वह घर छोड़ दिया था.
आसनसोल के मेनधनुवा में जहां गुड़िया के पिता से पैसे लेकर आने की बात हुई थी. वहां भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वह मेनधनुवा में झाड़ियों में छिपकर पुलिस की गतिविधि को देख रहा था. जबकि पुलिस सड़क किनारे तय स्थल के निकट उसका इंतजार कर रही थी. बताया गया है कि उसने गिरिडीह में रह रही अपनी सास को भी किसी बात पर मारपीट कर घायल कर दिया था. उसने सास पर गोली चला दी थी लेकिन वह बाल-बाल बच गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement