तीन गांव वाले सहित ट्रक मालिक और ड्राइबर के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज
Advertisement
बालू लदे तीन ट्रक जब्त
तीन गांव वाले सहित ट्रक मालिक और ड्राइबर के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज जिले के अन्य प्रखंड क्षेत्र में हो रही है बालू की अवैध कारोबार जामताड़ा : जामताड़ा जिला में अवैध बालू का कारोबार का खेल जोरों से चल रहा है. जामताड़ा से लेकर अन्य सभी प्रखंड के नदी घाट से प्रत्येक […]
जिले के अन्य प्रखंड क्षेत्र में हो रही है बालू की अवैध कारोबार
जामताड़ा : जामताड़ा जिला में अवैध बालू का कारोबार का खेल जोरों से चल रहा है. जामताड़ा से लेकर अन्य सभी प्रखंड के नदी घाट से प्रत्येक दिन बालू माफिया के द्वारा अवैध बालू की चोरी की जा रही है. अवैध बालू पर रोक लगाने के दिशा में पुलिस प्रशासन शक्त हो गई है. पुलिस अधीक्षक डॉ जया रॉय के निर्देश पर शनिवार सुबह को जामताड़ा थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जामताड़ा थाना क्षेत्र के चालना घाट पर छापेमारी कर अवैध बालू से लदा तीन ट्रक को जब्त किया है. जब्त सभी ट्रक धनबाद के बड़े बालू माफिया का बताया जाता रहा है.
हालांकि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ट्रक मालिक एवं ट्रक के ड्राइबर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है एवं अवैध बालू के कारोबार में शामिल चालना गांव के तीन ग्रामीण मंटू मुर्मू, ताधुन मुर्मू एवं विश्वनाथ मुर्मू के ऊपर भी मामला दर्ज किया है. तीनों गांव वाले के खिलाफ आरोप है कि ये लोग बाहर के बालू माफिया को गांव में संरक्षण देकर अवैध बालू के उठाव कराते हैं.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
शनिवार सुबह थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली की चालना घाट से अवैध बालू की उठाव किया जा रही है. उसके बाद काफी संख्या में पुलिस बल ने चालना घाट पर छापेमारी की. जिसमें बालू से लदा तीन ट्रक संख्या यूपी 78बीटी 3825, बीआर 17 8113 एवं ओआर 16बी 41285 को जब्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement