रैली में मिहिजाम के शहीद बुंडू डीएसपी प्रमोद कुमार व सीआरपीएफ कमांडेंट के परिजन हुए शामिल
Advertisement
जनजागृति मंच ने कुंदन पाहन के विरोध में निकाली रैली
रैली में मिहिजाम के शहीद बुंडू डीएसपी प्रमोद कुमार व सीआरपीएफ कमांडेंट के परिजन हुए शामिल मिहिजाम : नक्सली कुंदन पाहन को सरकार द्वारा आत्मसमर्पण करने पर सरकारी राशि तथा सहायता उपलब्ध कराये जाने का सड़क पर विरोध आरंभ हो गया है. बुधवार को झारखंड जनजागृति मंच ने इसका विरोध करते हुए नगर में जुलूस […]
मिहिजाम : नक्सली कुंदन पाहन को सरकार द्वारा आत्मसमर्पण करने पर सरकारी राशि तथा सहायता उपलब्ध कराये जाने का सड़क पर विरोध आरंभ हो गया है. बुधवार को झारखंड जनजागृति मंच ने इसका विरोध करते हुए नगर में जुलूस निकाला. जुलूस में शहीद बुंडू डीएसपी प्रमोद कुमार, शहीद सीआरपीएफ परशुराम के परिजन के अलावा छात्र-छात्रा भी शामिल हुए. कुर्मीपाड़ा स्थित शहीद डीएसपी के आवास से रैली की शक्ल में हाथ में तिरंगा तथा सरकार के इस निर्णय के विरोध करती तख्तियां लिये हुए लोग सड़क पर उतरे. रैली मेन रेड स्टेशन रोड का भ्रमण करने के बाद स्टेशन चौक पर जाम हुई.
रैली में मंच के सदस्यों तथा छात्र-छात्राओं ने सीएम गो बैंक झारखंड सरकार हाय-हाय क्या हम भी बने नक्सली शहीदों का सम्मान करो अपमान नहीं. कुंदन पाहन को फांसी से कम सजा नहीं जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लिये हुए थे तथा सरकार विरोधी नारे लगाये. मौके पर मंच के संयोजक राकेश लाल ने सरकार के इस निर्णय की कटु आलोचना कर कहा सरकार शहीदों का अपमान कर रही है. जिस नक्सली ने कई हत्यायें की हैं सरकार की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है.
उसे ही सरकार जनता का धन देकर महिमा मंडन कर रही है. इससे गलत संदेश लोगों के बीच गया है. एक तरफ सरकार दुर्दांत नक्सली को 15 लाख का मुआवजा सहित अन्य सुविधा प्रदान करती है. वहीं दूसरी तरफ शहीद सीआरपीएफ के जवान के परिजनों को दो लाख की सहायता राशि देती है. कहा : सरकार के इस निर्णय का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर इससे अवगत कराया जायेगा. कहा कि कुंदन पाहन को फांसी की सजा होनी चाहिए. मौके पर शहीद डीएसपी के परिजन धर्मेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार के इस निर्णय से युवाओं में गलत संदेश जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement