22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंझलाडीह में बनेगा विद्युत शक्ति उपकेंद्र

गुड न्यूज फतेहपुर प्रखंड के लोगों के लिए खुशखबरी जामताड़ा : फतेहपुर प्रखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है. प्रखंड क्षेत्र के लोगों को बिजली की परेशानी से जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही निजात दिलाने का प्रयास प्रारंभ कर दिया है. आम लोगों को बिजली से परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रखंड क्षेत्र […]

गुड न्यूज फतेहपुर प्रखंड के लोगों के लिए खुशखबरी

जामताड़ा : फतेहपुर प्रखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है. प्रखंड क्षेत्र के लोगों को बिजली की परेशानी से जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही निजात दिलाने का प्रयास प्रारंभ कर दिया है. आम लोगों को बिजली से परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने प्रखंड क्षेत्र के मंझलाडीह मौजा में 33-11 केवीए का विद्युत शक्ति उपकेंद्र निर्माण के लिए जमीन मुहैया कर ली है. जिला प्रशासन द्वारा मंझलाडीह मौजा में खाता संख्या 29 में 92 डीसमिल पुरातन पतित जमीन चिह्नित कर अधियाची कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल जामताड़ा को भूमि हस्तांतरण कर दिया है.
सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो वित्तीय वर्ष 2017-18 में मंझलाडीह गांव में विद्युत शक्ति उपकेंद्र का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा. प्रखंड क्षेत्र में विद्युत शक्ति उपकेंद्र नहीं रहने से बिजली आपूर्ति में काफी कठिनाई होती है. यहां तक कि किसी कारणवश एक दिन बिजली बाधित हो जाती है तो कई दिन प्रखंड क्षेत्र में अंधेरा ही रह जाता है. कई दिनों के बाद क्षेत्र में विद्युत बहाल होती है. विद्युत शक्ति उपकेंद्र बन जाने से जहां एक ओर बिजली के मामले में समस्या दूर होगा वहीं दूसरी ओर व्यवसायिक, किसानों को काफी लाभ मिलेगा. कृषि के क्षेत्र में किसानों को पटवन कर अच्छे फसल पैदावार करने का संभावनाएं बनेगी.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
फतेहपुर अंचल के मंझलाडीह मौजा में पुरातन पतित किस्म कर जमीन 92 डिसमिल विद्युत शक्ति उपकेंद्र भवन निर्माण के लिए अधियाची विभाग को नि:शुल्क भूमि हस्तांतरित किया गया है. जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
– विधान चंद्र चौधरी, अपर समाहर्ता, जामताड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें