पहल. कल्याण विभाग ने भेजा प्रस्ताव
Advertisement
आदिवासियों के 51 धर्म स्थलों की होगी घेराबंदी
पहल. कल्याण विभाग ने भेजा प्रस्ताव करीब चार करोड़ 57 लाख उन्नीस हजार रुपये से की बनायी योजना जामताड़ा : झारखंड सरकार के आदेश के बाद जामताड़ा जिला प्रशासन ने आदिवासियों के धर्म स्थलों की घेराबंदी की कवायद प्रारंभ कर दी गयी है. जिला में कुल 51 जाहेरथान, सरना, मसना, हड़मगड़ी की घेराबंदी किया जायेगा. […]
करीब चार करोड़ 57 लाख उन्नीस हजार रुपये से की बनायी योजना
जामताड़ा : झारखंड सरकार के आदेश के बाद जामताड़ा जिला प्रशासन ने आदिवासियों के धर्म स्थलों की घेराबंदी की कवायद प्रारंभ कर दी गयी है. जिला में कुल 51 जाहेरथान, सरना, मसना, हड़मगड़ी की घेराबंदी किया जायेगा. जिसमें कल्याण विभाग कुल चार करोड़ 57 लाख उन्नीस हजार दो सौ रुपये खर्च का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है. आदिवासी की धार्मिक स्थल को घेराबंदी के लिए जिला कल्याण विभाग ने कल्याण सचिव को प्रस्ताव तैयार कर भेजा है. अदिवासी समाज के धर्म स्थलों की घेराबंदी पूर्व से ही की जा रही हैअतिक्रमण की वजह से उठाया कदम
समाज भी प्रशासन से पूर्व में आदिवासी समाज के धर्म स्थलों की घेराबंदी करने की मांग करते थे. प्रशासन ने आदिवासी धर्मस्थलों को गंभीरता से लेकर घेराबंदी कार्य का प्रारंभ किया है. आदिवासियों के धार्मिक स्थलों की घेराबंदी जिला कल्याण पदाधिकारी उपायुक्त के निर्देश पर करेंगे. आदिवासी समाज राज्य के जल, जंगल, जमीन की रक्षा करने में आगे रहते है और आदिवासी को धर्म स्थलों का घेराव नहीं होना सरकार की विडंबना है. आदिवासी के धर्म स्थलों खुले मैदान में रहने पर लोगों द्वारा अतिक्रमण करने का नजर बना रहता है. आदिवासी समुदाय का धर्म स्थलों का घेराव हो जाने से धर्म स्थल सुरक्षित हो जायेंगे. खुला में रहने से जाहेरथान में अबारा जानवर भी घुस जाते हैं जो धर्म की सोहार्द को बिगाड़ने का कार्य करता है. वहीं मामले को लेकर डीडीसी सह आइटीडीए निदेशक कुमार मिथिलेश प्रसाद ने कहा कि कल्याण विभाग के तहत जिला में प्रथम फेज में 51 आदिवासी समाज के धर्म स्थलों का घेराव के लिए प्रस्ताव कल्याण सचिव को भेजा गया है. कल्याण सचिव द्वारा निर्देश आने के बाद ही घेराबंदी कार्य प्रारंभ किया जायेगा.
फतेहपुर में 29 जगहों पर होगी घेराबंदी
जामताड़ा प्रखंड में तीन धर्म स्थलों का घेराव प्रथम फेज में किया जायेगा. जबकि नारायणपुर प्रखंड में तीन, नाला प्रखंड में सात के अलावे फतेहपुर प्रखंड में 29, करमाटांड़ प्रखंड में एक तथा कुंडहित प्रखंड में आठ धर्म स्थलों की घेराबंदी करने का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement