28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद कराया नाली निर्माण तो फूटा लोगों का गुस्सा

जामताड़ा : मुहल्लेवासियों की मांग पर कोर्ट रोड में नगर पंचायत द्वारा कराये जा रहे नाली निर्माण का काम रुकने के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये. घंटों शासन को माथापच्ची करनी पड़ी तब जाकर नाली निर्माण शुरू हो पाया और लोग शांत हुए. लोगों का कहना था कि यहां घरों […]

जामताड़ा : मुहल्लेवासियों की मांग पर कोर्ट रोड में नगर पंचायत द्वारा कराये जा रहे नाली निर्माण का काम रुकने के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये. घंटों शासन को माथापच्ची करनी पड़ी तब जाकर नाली निर्माण शुरू हो पाया और लोग शांत हुए. लोगों का कहना था कि यहां घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था. मांग के बाद यहां नाली निर्माण शुरू किया गया. लेकिन विधायक के लोगों ने यह काम रुकवा दिया.
यदि यह नाली नहीं बनेगा तो मुहल्लेवासियों को काफी परेशानी होगी. शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे जब संवेदक के मजदूरों द्वारा नाली निर्माण कार्य कर रहे थे तो कुछ लोगों ने वहां आकर काम रुकवा दिया. उसके बाद क्या था जैसे-जैसे मामला मुहल्लावासी तक पहुंचा कि पूरे मुहल्ले के लोग विधायक के खिलाफ उग्र हो गये और निर्माण स्थल पर जमा होने लगे. तुरंत ही नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल भी मौके पर पहुंच गये.
इस दौरान मुहल्लावासी एवं नपं अध्यक्ष, वार्ड पार्षद सीमा ब्लेक नाली निर्माण पर अड़े थे और विधायक के समर्थक निर्माण को बंद कराने पर अड़े थे. अंत में मुहल्लावासी ने कोर्ट रोड के मुख्य सड़क को जाम कर दिया. वहीं जाम की जानकारी मिलते ही जामताड़ा बीडीओ अमित कुमार और पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. इस दौरान नपं अध्यक्ष और बीडीओ के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुई. बाद में जब मामला और बिगड़ने लगा तो तुरंत ही मौके पर एसडीओ नवीन कुमार और सीओ प्रीतिलता किस्कू, थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह एवं काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गए. इस दौरान नपं अध्यक्ष एवं मुहल्लावासी ने कहा कि विधायक द्वारा पुरे मुहल्लावासी के नाली के पानी निकासी को रोक दिया गया है. पानी निकासी बंद होने के कारण लोगों के घर में पानी घुसने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें