Advertisement
अवैध बालू उठाव पर दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज
बिंदापाथर : अवैध रूप से क्षेत्र में बालू उठाव को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया है. दोनों पक्ष एक दूसरे को बालू का माफिया बता कर बिंदापाथर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के रंगाशोला बालूघाट में अवैध रूप से बालू उठाव को लेकर दो पक्ष के […]
बिंदापाथर : अवैध रूप से क्षेत्र में बालू उठाव को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया है. दोनों पक्ष एक दूसरे को बालू का माफिया बता कर बिंदापाथर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के रंगाशोला बालूघाट में अवैध रूप से बालू उठाव को लेकर दो पक्ष के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया हैं. इस संबंध में दोनों पक्ष की ओर थाना में आवेदन दिया गया है.
प्रथम पक्ष की ओर से आवेदक मिरूलाल हेंब्रम ने थाना मे आवेदन देकर रांगाशोला गांव के ही वरुण मंडल, बीरू मंडल, दीपक मंडल, सुखमय मंडल, तापस मंडल सहित दस अज्ञात के ऊपर अवैध रूप से बीस ट्रेक्टर बालू का उठाव कर बंगाल में बेचने का आरोप लगाया है.
आवेदन में लिखा है कि जब वे बालू का उठाव करने का विरोध किया तो जाति सूचक शब्द कह कर मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. मीरू हेंब्रम ने लिखा है कि वे रांगाशोला बालू घाट का लीजधारक रामकुमार सिंह के लिए देखरेख का काम करते हैं. लिखा है कि अक्सर बंगाल के सालानपुर थाना क्षेत्र के जीतपुर के बालू माफिया दुर्गा तिवारी एवं अमीर मंडल को अवैध रूप से बालू का उठाव कर बंगाल में खपाते हैं. मिरूलाल के आवेदन पर भादवि की धारा 147, 149, 379, 504 व एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वहीं दूसरे पक्ष के वरुण मंडल के आवेदन देकर मीरूलाल हेंब्रम को बालू माफिया बताया गया है. लिखा है कि बीती रात अवैध रूप से बालू का उठाव कर बंगाल भेजा जा रहा था. ग्रामीणों के द्वारा इसका विरोध किया. रात में टॉर्च जलाकर देखा तो मीरूलाल हेंब्रम का आदमी लाठी, डंडा, रड़ लेकर खड़ा है ओर हमला बोल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement