कुंडहित : प्रखंड सभागार में पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, स्वयंसेवक, कनीय अभियंता की बैठक बीडीओ अरविंद कुमार ओझा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में चार रोजगार सेवक को श्री ओझा द्वारा शो कॉज किया गया. जहां चार पंचायत अंबा के लखींद्र हेंब्रम, गड़जुड़ी के गौतम मंडल, गायपाथर के अमर बाद्यकर, विक्रमपुर के सुनील माजी इन चारों पंचायत में लगातार तीन दिन 100 से कम मजदूर कार्यरत पाया गया. एक मई से पांच मई मजदूरों का सहमति पत्र लिया गया.
आधार बैंक एकाउंट संग्रह किया गया. पूर्ण योजना का एसेट आइडी सृजित कर लिया गया. 1048 शेष काम प्रगति पर है. एक से पंद्रह मई तक मुखिया की अध्यक्षता में एक समिति द्वारा जॉब कार्ड का निरीक्षण किया जायेगा. कुंडहित प्रखंड को 1377 प्रधानमंत्री आवास योजना जिसमें 1077 लाभुकों का रजिस्ट्रेशन करा दिया गया. 832 का जियो टैगिंग 724 लाभुकों की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है. बैठक में बीपीआरओ नुरअली खान, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव उपस्थित थे.