मिहिजाम : भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं तथा पार्टी पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित रखने एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की सलाह दी गई. बैठक में पदाधिकारियों को सलाह दी गई कि सरकार विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजना चला रही है.
इसकी जानकारी आमजन को भी होना चाहिए अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है. बैठक में सुझाव के साथ शिकायतें भी सामने आये. कई कैडरों ने कहा कि जब उन्हें ही जानकारी नहीं मिल पा रही है कि सरकार क्या कर रही तो जनता का क्या बतायेंगे. कई कैडरों ने अधिकारियों द्वारा उनकी बातों को तवज्जो नहीं देने की शिकायत भी की. बैठक नगर के पुराना चेकपोस्ट स्थित एक लॉज में हुई थी.
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सह धनबाद के मेयर शेखर अग्रवाल तथा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर भाजपाइयों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
इन्होंने भी रखे अपनी बात : बैठक में प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर जिला अध्यक्ष सुकमुनी हेंब्रम, जामताड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल, बीस सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा, बेबी सरकार, कार्यसमिति सदस्य बालमुकूंद रविदास ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सरकार की योजनाओं को लोगों तक ले जाने तथा संगठन की मजबूती पर बल प्रदान किया. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष पवन वर्मा, महावीर सरावगी, चिंतामणी भंडारी, सुरेश राय, निर्माइ सेन, किंकर पंडित, सुभाष यादव, प्रदीप चण्डी, रमेश पंडित, मुकेश यादव, सुभाष साह, सोमनाथ सिंह, अजित पासवान, परिचय मंडल, दुलाली बाउरी, नीना शर्मा, पिंकि सामंत सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए.
योजनाओं को जन-जन तक ले जाने की अपील
मेयर शेखर अग्रवाल ने जिले भर आये पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक ले जाये. उन्हें सरकार द्वारा चलाये जा रहे लाभकारी तथा जनउपयोगी योजनाओं से अवगत करावें. उनकी शिकायत सुने विभागों में लंबित उनके कार्य का निबटारा करायें. कहा : यह बैठक में निचले स्तर से अपनी कमी एवं उपलब्धियों को जांचने का अवसर है. कार्यकर्ताओं द्वारा बैंकों द्वारा केंद्र की योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं देने की शिकायत पर श्री सिंह ने वित्त मंत्रालय को शिकायत करने के उपाय सुझाये.