जामताड़ा / मिहिजाम : जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य मार्ग पर आमोई मोड़ के निकट बुधवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में घायल पुलिस जवान मंटू साह (45) की मौत गुरुवार को हो गयी. मृतक पुलिस जवान जामताड़ा एसी विधानचंद्र चौधरी के बॉडीगार्ड के रूप में वर्तमान में पदस्थापित थे. घटना की रात मंटू जामताड़ा से मिहिजाम किसी काम से आया था. जरूरी काम निबटा कर मंटू चित्तरंजन अमलादही मार्केट खरीदारी करने गये थे. अमलादही मार्केट से रात लगभग 9 बजे वापस जामताड़ा की ओर लौट रहे थे.
Advertisement
ट्रक ने बाइक को मारी ठोकर पुलिस जवान की हुई मौत
जामताड़ा / मिहिजाम : जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य मार्ग पर आमोई मोड़ के निकट बुधवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में घायल पुलिस जवान मंटू साह (45) की मौत गुरुवार को हो गयी. मृतक पुलिस जवान जामताड़ा एसी विधानचंद्र चौधरी के बॉडीगार्ड के रूप में वर्तमान में पदस्थापित थे. घटना की रात मंटू जामताड़ा से मिहिजाम […]
सड़क दुर्घटना में..
.
इसी क्रम में जामताड़ा-मिहिजाम मुख्य मार्ग पर आमोई के निकट अज्ञात ट्रक ने सामने से ठोकर मार दी. बताया जा रहा है कि ट्रक जामताड़ा से रुपनारायणपुर की ओर जा रहा था. तभी ट्रक किसी वाहन को ओवरटेक करने के फिराक में विपरीत दिशा से पुलिस जवान मंटू की बाइक (डब्ल्यूबी38/9552) में ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जवान बाइक से उछलकर काफी दूर सड़क पर जा गिरे. जिससे मंटू साह के सिर में गहरी चोट लगी.
पेट्रोलिंग जवान ने अस्पताल में भरती कराया : मौके पर पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस एवं थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पहुंचे तथा आनन-फानन में चिरेका के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में भरती कराया. यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल जवान की हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल में शिफ्टिंग करने से मना कर दिया. वहीं गुरुवार की दोपहर को दूसरे अस्पताल में शिफ्टिंग करने के दौरान रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया. पुलिस जवान के सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना पर जिला उपायुक्त रमेश कुमार दूबे, एसपी डॉ जया रॉय, एसी विधानचंद्र चौधरी, केजी अस्पताल घायल जवान की हालत की जानकारी लेने पहुंचे थे.
सहरसा का रहनेवाला था जवान
पुलिस का जवान बिहार के सहरसा का निवासी था. घटना की सूचना मंटू के परिजनो को रात में ही दी गयी थी. उनकी पत्नी आशा देवी, पुत्र राकेश कुमार, आकाश कुमार तथा पुत्री रामी कुमारी भी सहरसा से जामताड़ा आ गये थे.
वहीं दूसरी ओर मृतक पुलिस जवान मंटू साह के पार्थिव शरीर को जामताड़ा लाया गया. जहां पोस्टमार्टम करने के बाद जामताड़ा थाना में मृतक जवान को अंतिम सलामी दी गयी. इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ जया रॉय, एसी विधान चंद्र चौधरी, एसडीओ नवीन कुमार, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी ने मृतक के शरीर पर पुष्पगुच्छ चढ़ा कर नमन किया. बता दें कि मृतक का अंतिम संस्कार मृतक के पैतृक गांव बिहार के सहरसा जिला में किया जायेगा.
पुलिस जवान मंटू साह जामताड़ा अपर समाहर्ता के थे अंगरक्षक
पुलिस जवान से मांगी पांच लाख की रंगदारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement