27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी चापाकल होंगे मरम्मत

नारायणपुर. पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षात्मक बैठक में छाया पेयजल का मुद्दा नारायणपुर : प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में पंचायत समिति सदस्यों की विभागीय समीक्षात्मक बैठक प्रमुख अंजनी हेम्ब्रम की अध्यक्षता में आयोजित हुई़. बैठक में बीडीओ जहीर आलम, अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह, उप प्रमुख दलगोविन्द, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविन्द दास सहित कई प्रखंड […]

नारायणपुर. पंचायत समिति सदस्यों की समीक्षात्मक बैठक में छाया पेयजल का मुद्दा

नारायणपुर : प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में पंचायत समिति सदस्यों की विभागीय समीक्षात्मक बैठक प्रमुख अंजनी हेम्ब्रम की अध्यक्षता में आयोजित हुई़. बैठक में बीडीओ जहीर आलम, अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह, उप प्रमुख दलगोविन्द, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविन्द दास सहित कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे़.

गर्मी को देखते हुए प्रखंड स्तरीय बैठक में पेयजल समस्या का मुदा छाया रहा है़. पंचायत समिति सदस्यों ने कहा की प्रखंड के सभी पंचायतों में पेयजल के लिये काफी परेशानी हो रही है़. प्रखंड के सभी पंचायतों में कमोवेश अधिकांश चापाकल खराब है़, जिसके कारण गांवो पेयजल की घोर किल्लत है.

इस पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई ने बताया कि नारायणपुर प्रखंड में 100 चापाकल मरम्मत की स्वीकृति विभाग के प्राप्त है़. इसके आधार पर प्रत्येक पंचायत में कुल चार चापानल की मरम्मति किया जाना है़ जो काफी कम है़. इससे प्रतीत होता है़ कि आने वाले दिनों में ग्रामीणों को रतजगा कर पानी भरना पड़ेगा़.

बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि सभी खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत अविलंब कराई जाये़

स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शी बरती जाये: स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ सेवाएं पारदर्शी तरीके से लागू करने का निर्देश दिया़. प्रखंड में मनरेगा योजना में 2205 डोभा बनाने का लक्ष्य रखा गया है़.

जिसमें से 1600 डेाभा की स्वीकृति मिल गयी है़ और 850 डोभा का कार्य वर्तमान समय में चल रहा है़ जिसमें से 410 डोभा पूर्ण हो गया है़. प्रखंड में पशु चिकित्सक नहीं रहने के कारण मवेशी पालक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आये दिन पशुपालको को झोला छाप डॉक्टर से इलाज करवाकर अपनी जेब कटवानी पड़ रही है़.

धान क्रय केन्द्र एवं मील मालिक के कारण प्रति क्वींटल पर 10 किलो अनाज कम कर वजन लिये जाने के शिकायत किया गया़. जिसकी जांच करने एवं मील मालिक के उपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. वहीं पंचायत समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस तामिल किया गया है़.

अनुपस्थित रहने वाले विभाग पशुपालन विभाग, थाना, वन विभाग, विद्युत विभाग सहित कई विभाग के अधिकारी शामिल है़. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य वेबी देवी, बाबुलाल कोल, शिवप्रसाद मंडल, सलीम अंसारी सहित कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें