जामताड़ा नगर : ब्रजपात की चपेट में आने से 45 वर्षीय राम किस्कू की मौत हो गई है. घटना सोमवार जामताड़ा थाना क्षेत्र के मेझिया बेलडीह गांव की है. घटित घटना के बारे में बताया जाता है कि मेझिया के बेलडीह निवासी राम किस्कू सोमवार करीब पांच बजे मेझिया चौक से राशन का सामान लेकर वापस घर जा रहा था.
इसी दौरान ब्रजपात के चपेट में आने से राम किस्कू की मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत के मुखिया कमली देवी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा मृतक के परिजन को सरकारी लाभ दिलाने में सहयोग करने की बात कही.