जामताड़ा : ट्रक में लाद कर बोकारो से बिहार ले जायी जा रही विदेशी शराब का एक बड़ा खेप जामताड़ा पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पोसोई गांव से जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक से कुल 500 पेटी आरएस कंपनी के विदेशी शराब को जब्त किया है. रविवार को जामताड़ा थाना […]
जामताड़ा : ट्रक में लाद कर बोकारो से बिहार ले जायी जा रही विदेशी शराब का एक बड़ा खेप जामताड़ा पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पोसोई गांव से जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक से कुल 500 पेटी आरएस कंपनी के विदेशी शराब को जब्त किया है. रविवार को जामताड़ा थाना में प्रेसवार्ता आयोजित पर एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि बाजार दर के अनुसार,
शराब की कुल कीमत करीब 50 लाख से अधिक है. जब्त शराब के साथ ट्रक ड्राइवर अब्दुल अली को भी गिरफ्तार किया गया है, जो गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर बोकारो के बालीडीह गांव का रहने वाला है. साथ ही ट्रक मालिक बोकारो के नरेंद्र सिंह बताया जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही शराब के कारोबार का भी नाम का खुलासा कर दिया जायेगा.
फरजी कागजात पर ले जाया जा रहा था शराब : जानकारी के अनुसार, रविवार को जामताड़ा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि बोकारो से ट्रक (जेएच 094 -6316) पर विदेशी शराब का एक बड़ा खेप दुमका जा रहा है. थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी.
जामताड़ा में 50 लाख…
उसके बाद टीम बनाकर पुलिस ने पोसोई गांव के पास उक्त ट्रक को जब्त किया. इस दौरान पुलिस को ट्रक ड्राइवर ने शराब संबंधित कागजात दिखाया. पुलिस ने तुरंत ही कागजात की सत्यापन के लिए उत्पाद अधीक्षक को दिया. जांच के दौरान शराब संबंधित सभी कागजात फरजी निकाला. उसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर सहित शराब को जब्त कर थाना ले आया. एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले को गंभीरता से जांच की जा रही है कि उक्त शराब को सरकार के बंद दरवाजे से किस तरह से माफिया ने निकाला है.
साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि अगर सरकार के गोदाम से नहीं निकाला होगा तो कहीं न कहीं माफिया द्वारा झारखंड में शराब बनाने की कारखाना का संचालन हो रहा है.
बोकारो से भाया दुमका बिहार भेजने की थी तैयारी, पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जामताड़ा के पोसोई गांव से शराब से लदा ट्रक को किया जब्त
बोकारो के दो अलग-अलग जगह से दुमका ले जायी जा रही थी शराब का बड़ा खेप
बोकारो टू बिहार भाया दुमका चलता है माफिया का खेल
एसडीपीओ ने बताया कि उक्त शराब बोकारो के दो अलग-अलग जगह से ट्रक में लोड किया गया था. फिर बोकारो से इस शराब को दुमका के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में एक जगह पर डंप करने के बाद फिर वहां से शराब माफिया उक्त शराब को छोटे-छोटे भाग में बांट कर बिहार के बांका, पूर्णिया, सहरसा, बेगूसराय सहित अन्य जिला में भेजने की योजना थी. पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि उसे बोकारो में कहा गया था कि दुमका पहुंचने पर कोई व्यक्ति उससे दुमका में संपर्क करता. उसके बाद वह शराब को किस जगह उतारना होता उसके बारे में वह जानकारी देता.