कुंडहित : भाकपा माले कार्यालय में गुरुवार को जिला कमेटी की बैठक सुशील मोहली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड राज्य स्थायी समिति सदस्य सुकदेव प्रसाद उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हुए समिति सदस्य श्री प्रसाद ने कहा कि गोरक्षक के गुंडा गर्दी के खिलाफ भाकपा माले उग्र आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ एक मजबूत आंदोलन के लिए जामताड़ा जिला में झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा के हजारों सदस्य बनाया जायेगा.
आगामी 9 एवं 10 जून को हजारीबाग में अखिल भारतीय किसान महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए किसान सभा के हजारों सदस्य भाग लेंगे. सोमलाल मिर्धा ने कहा कि बटाइदारी कानून को गारंटी किया जाय. बटाइदारी, फसल बीमा लागू किया जाय, बटाइदारी प्रमाण पत्र दिया जाय, बटाइदारी फसल बीमा लागू किया जाय. मजदूर पलायन को रोकने के लिए तीन सौ दिन का काम तथा तीन सौ पचास रुपये न्यूनतम मजदूरी लागू किया जाय. हर जनधान खाते में लाख रुपया जमा किया जाय,
निजी किसानों को किसान सामग्री खाद, बीज समय पर दिया जाय, 1985 स्थानीय नीति को अविलंब रद्द किया जाय, 1932 एवं 1952के खतियान के आधार पर ही स्थानीय नीति को लागू किया जाय. मौके पर सर्वेश्वर हेंब्रम, आनंद मुर्मू, सुनील राणा, रमेश मरांडी, आशा मिर्धा, ममता राणा, विनोद भंडारी, कासीम अंसारी, सहदेव हेंब्रम, अनाउल खान, कालीपद सहित अन्य लोग उपस्थित थे.