चिरेका में 62वां रेल सप्ताह समारोह मनाया
Advertisement
काबिल कर्मी किये गये पुरस्कृत
चिरेका में 62वां रेल सप्ताह समारोह मनाया मिहिजाम : चितरंजन रेलइंजन कारखाना में 62वां रेल सप्ताह उत्साह के साथ मनाया गया. 62वां रेल सप्ताह का मुख्य समारोह 27 अप्रैल 2017 अपराह्न बासंती सभागार में आयोजित किया गया. चिरेका महाप्रबंधक वीपी पाठक ने इस समारोह की अध्यक्षता की. वर्ष 2016-17 में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए […]
मिहिजाम : चितरंजन रेलइंजन कारखाना में 62वां रेल सप्ताह उत्साह के साथ मनाया गया. 62वां रेल सप्ताह का मुख्य समारोह 27 अप्रैल 2017 अपराह्न बासंती सभागार में आयोजित किया गया. चिरेका महाप्रबंधक वीपी पाठक ने इस समारोह की अध्यक्षता की. वर्ष 2016-17 में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरस्कार वितरण किया गया. चिरेका मुख्य कार्मिक अधिकारी जी श्रीनिवास राव, चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे. चिरेका कर्मचारीगण एवं पर्यवेक्षक सपरिवार, कर्मचारी परिषद के सदस्यगण और मीडिया के प्रतिनिधि भी इस समारोह में शामिल हुए.
चिरेका महाप्रबंधक वीपी पाठक ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस अवसर पर 157 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और दक्षता बैज के साथ नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. 17 सामूहिक पुरस्कार प्रमाण पत्र के साथ नकद पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा, हर साल क्रमश: दी जाने वाली सुरक्षा, सफाई, सबसे अच्छी उत्पादन शॉप, सबसे अच्छी समूह शॉपों के उत्पादन, रख-रखाव के दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ भंडार एवं स्वास्थ्य व्यवस्था, सभी इकाईयों के लिए शील्ड एवं सर्वश्रेष्ठ स्कूल, शिक्षक और छात्रों के बीच प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार भी दिया गया.
चिरेका जीएम ने दी बधाई
चिरेका महाप्रबंधक वीपी पाठक ने वर्ष 2016-17 में 292 विद्युत रेल इंजनों, जिनमें सभी 3-फेज के अत्याधुनिक आइजीबीटी तकनीकी के रेल इंजनों के उत्पादन के लिए चिरेका के अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और कर्मचारियों को बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement